Apple और PepsiCO के पूर्व सीईओ की कंपनी ने भारत में लॉन्च किया SF1 स्मार्टफोन

एप्पल और पेप्सीको के पूर्व सीईओ जॉन स्कली की कंपनी Obi Wordphone ने भारत में SF1 स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 11,999 रुपये है.

Advertisement
Obi Worldphone SF1 Obi Worldphone SF1

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 26 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 5:56 PM IST

एप्पल और पेप्सीको के पूर्व सीईओ जॉन स्कली की कंपनी Obi Wordphone ने भारत में SF1 स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 11,999 रुपये है.

इस 4G LTE सपोर्ट वाले फोन को भारत में दो वैरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसमें से एक 2GB रैम के साथ 16GB इन्बिल्ट मेमोरी वाला है जबकि दूसरे में 3GB रैम के साथ 32GB इन्बिल्ट मेमोरी मिलेगी. माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसकी मेमोरी बढ़ा कर 64GB तक की जा सकती है.

5 इंच के फुल एचडी (1920X1080) डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन में 1.2GHz का क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 615 ऑक्टाकोर प्रोसेसर लगा है और यह एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलता है.

फोटोग्राफी के लिए इसमें f/2.0 अपर्चर के साथ 13 मोगापिक्सल रियर और एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है. इस ड्यूल सिम स्मार्टफोन में 3,000mAh की बैट्री दी गई है जो क्विक चार्ज 1.0 सपोर्ट करती है.

इस फोन के 3G वैरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है जिसे सिर्फ गैजेट 360 से खरीदा जा सकता है. देखना दिलचस्प होगा कि एप्पल के पूर्व सीईओ के इस एंड्रॉयड स्मार्टफोन को भारतीय ग्राहक कितना पसंद करते हैं.

स्पैसिफिकेशन

  • प्रोसेसर: 1.2Ghz क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 615 ऑक्टाकोर
  • कैमरा: 13MP रियर, 5 मेगापिक्सल फ्रंट
  • रैम: 2GB/3GB
  • स्क्रीन: 5 इंच फुल एचडी (1920X1080)
  • मेमोरी: 16GB/32GB
  • ओएस: Android 5.1 लॉलीपॉप
  • बैट्री: 3,000mAh
  • कनेक्टिविटी: 4G LTE

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement