ग्रेटर नोएडा: बीच सड़क पर 1 बॉडीगार्ड समेत BJP नेता को गोलियों से भूना

उत्तर प्रदेश में अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं. जिसके चलते दिल्ली से सटे नोएडा में आए दिन बदमाश आतंक मचा रहे हैं. ताजा मामला ग्रेटर नोएडा का है, जहां बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने एक बीजेपी नेता की कार पर अंधाधुंध फायरिंग करके उसे मौत के घाट उतार दिया. इस हमले में भाजपा नेता के दो सुरक्षाकर्मी भी मारे गए.

Advertisement
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है

परवेज़ सागर / तनसीम हैदर / हिमांशु मिश्रा

  • ग्रेटर नोएडा,
  • 16 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 7:47 PM IST

उत्तर प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. जिसके चलते दिल्ली से सटे नोएडा में आए दिन बदमाश आतंक मचा रहे हैं. ताजा मामला ग्रेटर नोएडा का है, जहां बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने एक बीजेपी नेता की कार पर अंधाधुंध फायरिंग करके उसे मौत के घाट उतार दिया. इस हमले में भाजपा नेता का एक सुरक्षाकर्मी भी मारा गया.

बेखौफ बदमाशों ने डबल मर्डर की इस वारदात को दिन दहाड़े ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना इलाके में अंजाम दिया. जानकारी के मुताबिक स्थानीय बीजेपी नेता शिवकुमार अपने दो निजी सुरक्षाकर्मियों के साथ कहीं जा रहे थे. तभी काले रंग की पल्सर पर सवार बदमाशों ने उनकी फार्च्यूनर कार यूपी 32, HQ 3004 को निशाना बनाकर फायरिंग शुरू कर दी.

Advertisement

अचानक हुए इस हमले से ड्राइवर घबरा गया या उसे गोली लग गई. जिसकी वजह से गाड़ी उसके नियंत्रण से बाहर हो गई. सबसे पहले उनकी गाड़ी किनारे खड़ी एक मारूती 800 कार से टकराई. टक्कर बहुत जबरदस्त थी. उस वक्त कार का मालिक नवाब भी मौके पर ही मौजूद था.

कार से टक्कर होने के बाद बीजेपी नेता की कार पूरी तरह से अनियंत्रित हो गई और किनारे खड़ी एक बच्ची को जोर से टक्कर मारी. टक्कर से बच्ची बुरी तरह से घायल हो गई. उसे वहां मौजूद एक शख्स ने फौरन प्रकाश अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. इसके बाद गाड़ी डिवाइडर पर चढ गई.

इस दौरान पीछे से बदमाश लगातार गोली चलाते रहे. चश्मदीदों के मुताबिक कार रुकने के साथ ही एक और बाइक आ गई. सभी बदमाशों के पास पिस्टल थी. सबने चारों तरफ से बीजेपी नेता की कार पर कई राउंड गोली चलाई. गाड़ी में कुल तीन लोग मौजूद थे, उनकी मौत हुई या नहीं, इस बात की तस्दीक करने के लिए बदमाशों ने गाड़ी के दरवाजे खोले. पीछे से शीशा तोड़ा और सभी को करीब से कई गोली मारी.

Advertisement

इसके बाद भीड़ को दूर करने के लिए बदमाशों ने हवा में गोली चलाई और वहां से फरार हो गए. हमलावरों के भाग जाने के बाद पुलिस को कॉल की गई. पुलिस मौके पर पहुंची तो बीजेपी नेता शिवकुमार यादव की पहचान की. शिव कुमार यहीं के तिगड़ी गांव का रहने वाले थे. उनकी गाड़ी पर बीजेपी का झंडा भी लगा हुआ था.

शिव कुमार के साथ दो निजी सुरक्षा गार्ड थे, जिनमें से एक गाड़ी चला रहा था. जबकि दूसरा साथ में बैठा था. वारदात में शिवकुमार की मौके पर ही मौत हो गई. उन्हें 8 से 10 गोली लगी हैं. जबकि एक गार्ड की मौत अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में हुई. दूसरा गार्ड बुरी तरह से घायल हुआ. जिसे दिल्ली के जी़टीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

नोएडा पुलिस का कहना है कि अब तक की जांच में आपसी रंजिश का मामला निकलकर सामने आ रहा है. पुलिस को शिवकुमार के परिवार की तरफ से मिलने वाली तहरीर का इंतजार है. पुलिस का कहना है कि बदमाशों को पकड़ने के लिए एक विशेष टीम बना दी गई है. परिवार का बयान दर्ज होने के बाद उन्हें केस सुलझाने में मदद मिलेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement