कपिल शर्मा शो में काम करना चाहती हैं गोविंदा की भांजी, कहा- मजा आएगा

आरती सिंह का कहना है कि अगर उन्हें सुपरनैचुरल शो नागिन ऑफर होगा तो वे कर लेंगी. इसके अलावा वे कॉमेडी शोज भी करना चाहती हैं. आरती ने कहा कि काश कपिल शर्मा उन्हें अपने शो में ले लें.

Advertisement
कपिल शर्मा-आरती सिंह कपिल शर्मा-आरती सिंह

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 1:10 PM IST

बिग बॉस 13 का हिस्सा रहीं आरती सिंह शो से निकलने के बाद बेहद पॉपुलर हो गई हैं. पहले वे कृष्णा अभिषेक की बहन और गोविंदा की भांजी के नाम से जानी जाती थीं. लेकिन अब आरती ने अपनी खुद की पहचान बना ली है. आरती ने एक इंटरव्यू में बताया कि वे चाहती हैं कपिल शर्मा उन्हें अपने शो में लें.

Advertisement

ईटाइम्स टीवी से बाचतीत में आरती सिंह ने कहा- मैं डांस रियलिटी शो करना चाहती हूं. अगर कपिल शर्मा मुझे अपने शो में लेते हैं तो मजा आएगा. ये सबसे बड़ा कॉमेडी शो है, तो क्यों नहीं मैं इसका हिस्सा बनना चाहूंगी. कॉमेडी तो मेरी फैमिली में समाई हुई है. इसलिए मैं कॉमेडी शो करूंगी अगर वो अच्छा हुआ तो. कृष्णा सपना को रोल कर शानदार काम कर रहा है. मुझे उसपर गर्व है. मैंने उसे लाइव परफॉर्म करते हुए देखा है. जब वे स्टेज पर जाता है, उसका एक्ट देखने के लिए हर कोई एक्साइटेड हो जाता है.

रामायण: हनुमान जी किसके लिए लाए थे संजीवनी? दूरदर्शन के इस ट्वीट पर सोनाक्षी ट्रोल

अपनी जर्नी पर क्या बोलीं आरती सिंह?

अपनी जर्नी पर बोलते हुए आरती बोलीं- मुझे अपनी पहचान बनाने में 10 साल लग गए. मुझे हमेशा से एक हिट शो की तलाश रही है. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे देश के सबसे बड़े शो से पहचान बनाने का मौका मिलेगा. बिग बॉस ने बतौर आरती सिंह मुझे दर्शकों को जो प्यार-सम्मान दिया है, वो सब कोई और शो नहीं दे सकता था.

Advertisement

लॉकडाउन: सूनी सड़कें देख कपिल शर्मा को हो रहा दुख, कहा- नॉर्मल लाइफ वापस मिल जाए

आरती का कहना है कि अगर उन्हें सुपरनैचुरल शो नागिन ऑफर होगा तो वे कर लेंगी. बता दें, बिग बॉस 13 में आरती सिंह सबसे मजबूत खिलाड़ी बनकर उभरीं. बीच में उनकी जर्नी कमजोर पड़ गई थीं. लेकिन आरती ने हिम्मत नहीं हारीं. वे टॉप 6 में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुईं. हालांकि वे शो की ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर पाई थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement