Adobe ने एंड्रॉयड के लिए लॉन्च किया फ्री वीडियो एडिटिंग एप Premiere Clip

एडोब ने एंड्रॉयड के लिए पहला वीडियो एडिटिंग प्रीमियर क्लिप एप लॉन्च किया है. पिछले साल कंपनी ने यह एप iOS के लिए लॉन्च किया था.

Advertisement
Adobe Premiere Clip Adobe Premiere Clip

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 01 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 12:26 PM IST

एडोब ने एंड्रॉयड के लिए पहला वीडियो एडिटिंग प्रीमियर क्लिप एप लॉन्च किया है. पिछले साल कंपनी ने यह एप iOS के लिए लॉन्च किया था.कंपनी ने गूगल प्ले एप पेज पर लिखा है - प्रीमियर क्लिप फ्री वीडियो एडिटर है जिससे बिना वीडियो की क्वालिटी कम किए फास्ट एडिटिंग की जा सकती है. साथ ही इन्हें डेस्कटॉप वर्जन के एडोब प्रीमियर प्रो में खोलकर और भी बेहतरीन बनाया जा सकता है.

Advertisement

इस वीडियो एडिटर एप को यूज करना काफी आसान है जिसमें कई क्लिप को आपस में जोड़ कर उनका लुक बदला जा सकता है. साथ ही उसमें बैकग्राउंड म्यूजिक भी जोड़ा जा सकता है. इस एप खासियत यह है कि यह आपके वीडियो क्लिप्स को खुद से एडिट करके उसमें बैकग्राउंड म्यूजिक लगा देता है.

गौरतलब है कि एंड्रॉयड प्ले स्टोर में फोटो एडिटिंग के कई बेहतरीन एप हैं लेकिन इस तरह की खूबियों वाले वीडियो एडिटिंग के लिए एप कम हैं. इस एप से यूजर्स मोबाइल से एडिट किए गए क्लिप्स को कंप्यूटर से भी एडिट कर सकते हैं.

इस एप को एंड्रॉयड प्ले स्टोर से फ्री डाउनलोड किया जा सकता है. एप इंस्टॉल करने के बाद आपको एडोब के एकाउंट से लॉग इन करना होगा. अगर अकाउंट नहीं है तो 'साइन अप' ऑप्शन से एकाउंट बना सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement