गूगल बंद करेगा Nexus 6 की बिक्री

गूगल अब अपने 2014 के फ्लैगशिप स्मार्टफोन Nexus 6 की बिक्री बंद करेगा. खबरों के मुताबिक नए नेक्सस लॉन्च के बाद कंपनी ने यह फैसला किया है.

Advertisement
Nexus 6 Nexus 6

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 09 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 4:59 PM IST

गूगल ने अपने 2014 के फ्लैगशिप स्मार्टफोन Nexus 6 को अलविदा कह दिया है. खबरों के मुताबिक कंपनी अब प्ले स्टोर पर इसकी बिक्री बंद करेगी. गूगल ने सितंबर में दो नए नेक्सस स्मार्टफोन Nexus 6P और 5X लॉन्च किया है. अब यह फोन भारत में कंपनी की वेबसाइट पर बिक्री के लिए भी उपलब्ध नहीं है.

हालांकि भारतीय ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर यह 29,999 रुपये में उपलब्ध है. फिलहाल गूगल ने इम मामले में कुछ भी कहने से इनकार किया है.

Advertisement

गौरतलब है कि Nexus 6 को मोटोराला ने बनया था और इसे गूगल के स्टॉक एंड्रॉयड के साथ बाजार में पेश किया गया. स्क्रीन साइज के मामले में यह कंपनी का सबसे बड़ा स्मार्टफोन है. लॉन्च होने के बाद इस फोन को काफी अच्छे रिव्यू भी मिले थे.

6 इंच क्वाड एचडी स्क्रीन वाले इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 805 के साथ 3GB रैम है. इसकी इंटरनल स्टोरेज 64GB तक है पर इसमें माइक्रो एसडी का सपोर्ट नहीं दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement