चार-चार गर्लफ्रेंड की डिमांड पूरी करने के लिए बाइक चोर बना ये आशिक

दिल्ली पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले दो ऐसे वाहन चोर गिरफ्तार किए हैं, जो अपनी चार-चार गर्लफ्रेंडस् की डिमांड पूरी करने के लिए बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे. पुलिस ने इनके पास से चोरी की आधा दर्जन बाइक और मोबाइल फोन बरामद किए हैं.

Advertisement
पुलिस ने आरोपी और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने आरोपी और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है

परवेज़ सागर / तनसीम हैदर

  • नई दिल्ली,
  • 20 जून 2017,
  • अपडेटेड 11:51 PM IST

दिल्ली पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले दो ऐसे वाहन चोर गिरफ्तार किए हैं, जो अपनी चार-चार गर्लफ्रेंडस् की डिमांड पूरी करने के लिए बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे. पुलिस ने इनके पास से चोरी की आधा दर्जन बाइक और मोबाइल फोन बरामद किए हैं.

मामला साउथ ईस्ट दिल्ली के प्रह्लादपुर थाना क्षेत्र का है. जहां से पुलिस ने 21 वर्षीय योगेश निवासी संगम विहार और 22 वर्षीय सोनू निवासी लाल कुंआ को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से चोरी की 6 बाइक और मोबाइल फोन बरामद किए हैं. पुलिस ने पहले योगेश को गिरफ्तार किया और फिर उसकी निशानदेही पर उसके साथी सोनू को पकड़ा गया.

Advertisement

इन दोनों की गिरफ्तारी से पुलिस ने सात मामलों को सुलझाने का दावा किया है. पुलिस को पूछताछ में पता चला कि आरोपी योगेश अपनी गर्लफ्रेंड की डिमांड पूरी करने और उसे घुमाने के लिए बाइक चोरी करता था. उसकी चार गर्लफ्रेंड थीं. सभी को इम्प्रेस करने और घुमाने के लिए उसे नई नई बाइक की ज़रुरत होती थी.

इस काम में सोनू उसकी मदद करता था. इनके पास से बरामद की गई बाइकस् दिल्ली के अलग अलग इलाकों से चुराई गई थीं. पुलिस अब इन दोनों से आगे भी पूछताछ कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement