दिल्ली पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले दो ऐसे वाहन चोर गिरफ्तार किए हैं, जो अपनी चार-चार गर्लफ्रेंडस् की डिमांड पूरी करने के लिए बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे. पुलिस ने इनके पास से चोरी की आधा दर्जन बाइक और मोबाइल फोन बरामद किए हैं.
मामला साउथ ईस्ट दिल्ली के प्रह्लादपुर थाना क्षेत्र का है. जहां से पुलिस ने 21 वर्षीय योगेश निवासी संगम विहार और 22 वर्षीय सोनू निवासी लाल कुंआ को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से चोरी की 6 बाइक और मोबाइल फोन बरामद किए हैं. पुलिस ने पहले योगेश को गिरफ्तार किया और फिर उसकी निशानदेही पर उसके साथी सोनू को पकड़ा गया.
इन दोनों की गिरफ्तारी से पुलिस ने सात मामलों को सुलझाने का दावा किया है. पुलिस को पूछताछ में पता चला कि आरोपी योगेश अपनी गर्लफ्रेंड की डिमांड पूरी करने और उसे घुमाने के लिए बाइक चोरी करता था. उसकी चार गर्लफ्रेंड थीं. सभी को इम्प्रेस करने और घुमाने के लिए उसे नई नई बाइक की ज़रुरत होती थी.
इस काम में सोनू उसकी मदद करता था. इनके पास से बरामद की गई बाइकस् दिल्ली के अलग अलग इलाकों से चुराई गई थीं. पुलिस अब इन दोनों से आगे भी पूछताछ कर रही है.
परवेज़ सागर / तनसीम हैदर