बर्थ पर बैठने नहीं दिया, तो लड़की को चलती ट्रेन से बाहर फेंका

दिल्ली से उज्जैन जा रही एक लड़की को कुछ युवकों ने जबरन बर्थ से उठाकर चलती ट्रेन से बाहर फेंक दिया. लड़की को जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

Advertisement
Symbolic Image Symbolic Image

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 नवंबर 2014,
  • अपडेटेड 11:56 PM IST

दिल्ली से उज्जैन जा रही एक लड़की को कुछ युवकों ने जबरन बर्थ से उठाकर चलती ट्रेन से बाहर फेंक दिया. लड़की को जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. चलती ट्रेन से लड़की को फेंका

जानकारी के मुताब‍िक, पीड़‍िता मालवा एक्सप्रेस में दिल्ली से उज्जैन जा रही थी. इसी दौरान दो युवक जबरन उसकी बर्थ पर आकर बैठ गए. लड़की के विरोध करने पर दोनों पहले तो सीट से उठकर चले गए, पर बाद में आकर लड़की को ही ट्रेन से बाहर धक्का दे दिया.

Advertisement

दूसरे दिन जब परिजनों को स्टेशन पर लड़की ट्रेन में नहीं मिली, तो उन्होंने दूसरे यात्रियों से पूछताछ की. इसके बाद वारदात की पूरी बात सामने आ सकी. युवती दिल्ली में एक कोचिंग संस्थान में काउंसलर है. युवती के सिर में गंभीर चोटें आई हैं. बहरहाल, रेलवे पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement