नई दिल्ली से कानपुर जा रही श्रमशक्ति एक्सप्रेस ट्रेन से किसी ने एक लड़की को नीचे फेंक दिया. लड़की की मौके पर ही मौत हो गई. लड़की के पास से मोबाइल बरामद किया गया है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मृतक लड़की असम की रहने वाली है जो दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करती थी. पुलिस मामले की जांच में जुटी लेकिन कैमरे के सामने लड़की के सवाल पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.
मिली जानकारी के मुताबिक घटना सिविल लाइंस इलाके के राहतपुरा गांव के पास शुक्रवार तड़के चार और पांच बजे के बीच की है. 23 साल की प्रतिभा पर्वत असम के सोनीतेवर जिले के अलेश्वर थाने की वितोनिझार गांव की रहने वाली थी. लड़की को दो अज्ञात लडकों ने ट्रेन से नीचे फेंक दिया. घटना की जानकारी राहतपुरा गांव के ही रहने वाले एक युवक ने दी जो ट्रेन में गुटखा बेचने आया था. घटनास्थल पर जुटे स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी.
राहतपुरा गांव के लोगों का कहना है कि सुबह के वक्त रेलवे ट्रैक के पास एक युवती पड़ी हुई देखी गई जो नीले रंग की जींस और काले रंग का टॉप पहने हुई थी. पास में ही मोबाइल भी बिखरा पड़ा हुआ था. मृतक लड़की के परिजन रात तक इटावा पहुंचेंगे.
घटना के चश्मदीद एक बच्चे ने बताया, 'हम ट्रेन में गुटखा बेचने आए थे तभी कुछ लडकों ने एक लड़की को चलती ट्रेन से फेंक दिया और हम डर की वजह से भाग गए.
aajtak.in