रिसेप्शन पर गिफ्ट पैक में आया बम, धमाके में दूल्हा समेत 3 की मौत

पुलिस ने बताया कि इस धमाके में बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो गयी और नविवाहित युवक की मौत राउरकेला के एक अस्पताल में हुई है. धमाके में घायल नवविवाहिता का इलाज बुरला के अस्ताल में चल रहा है.

Advertisement
तस्वीर ANI से तस्वीर ANI से

अनुग्रह मिश्र

  • भुवनेश्वर,
  • 24 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 1:48 PM IST

ओडिशा के बोलनगीर जिले में शादी की खुशी में अचानक मातम पसर गया. यहां रिसेप्शन समारोह में किसी ने गिफ्ट पैक में विस्फोटक भेज दिया. पैक खोलते ही भीषण धमाका हुआ, जिसमें दूल्हा, उसकी दादी और एक अन्य शख्स की मौत हो गयी. पुलिस ने बताया कि इस धमाके में दुल्हन गंभीर रूप से घायल हो गई.

पुलिस के मुताबिक दंपति का 5 दिन पहले ही विवाह हुआ था और उसके बाद आयोजित रिसेप्शन में किसी अज्ञात शख्स ने गिफ्ट पैक में उपहार स्वरूप बम दे दिया. पुलिस ने बताया कि इस धमाके में बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो गयी और नविवाहित युवक की मौत राउरकेला के एक अस्पताल में हुई है. धमाके में घायल नवविवाहिता का इलाज बुरला के अस्ताल में चल रहा है.

Advertisement

बीती 18 फरवरी को ही मृतक सौम्य शेखर की शादी रीमा साहू से हुई थी. शुक्रवार को दंपति अपने रिश्तेदारों के साथ रिसेप्शन के बाद समारोह में आए गिफ्ट्स खोलकर उन्हें देख रहे थे, तभी अचानक धमाका हो गया. आनन फानन में घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां नवविवाहित युवक और उसकी दादी को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. हादसे में घायल एक अन्य व्यक्ति की भी मौत हो गयी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement