यूपीः तांत्रिक गैंग का पर्दाफाश, आठ ढोंगी गिरफ्तार, लाखों की रकम बरामद

दिल्ली एनसीआर में ऐसे ढोंगी तांत्रिक सक्रीय हैं, जो विज्ञापन के सहारे आपको धोखा दे रहे हैं. यूपी के गाजियाबाद जिले में पुलिस ने ऐसे ही एक गैंग का पर्दाफाश करते हुए 8 ढोंगी तांत्रिकों को गिरफ्तार कर लिया है. ये मॉडर्न तांत्रिक पहले अखबारों में विज्ञापन देते थे और फिर इनके संपर्क में आने वालों को बेवकूफ बनाकर ठगी करते थे.

Advertisement
पुलिस पकड़े गए सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है पुलिस पकड़े गए सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है

परवेज़ सागर / तनसीम हैदर

  • गाजियाबाद,
  • 18 मई 2017,
  • अपडेटेड 11:41 PM IST

दिल्ली एनसीआर में ऐसे ढोंगी तांत्रिक सक्रीय हैं, जो विज्ञापन के सहारे आपको धोखा दे रहे हैं. यूपी के गाजियाबाद जिले में पुलिस ने ऐसे ही एक गैंग का पर्दाफाश करते हुए 8 ढोंगी तांत्रिकों को गिरफ्तार कर लिया है. ये मॉडर्न तांत्रिक पहले अखबारों में विज्ञापन देते थे और फिर इनके संपर्क में आने वालों को बेवकूफ बनाकर ठगी करते थे.

Advertisement

इस गैंग के शातिर खुद भी लोगों को फोन करके उनकी निजी समस्याओं को दूर करने का झांसा देकर लाखों की ठगी कर चुके हैं. इनके पासे पुलिस ने 20 से ज्यादा मोबाइल फोन और सात लाख रुपये की नकदी बरामद की है. इस तांत्रिक गैंग का पर्दाफाश गाजियाबाद की साहिबाबाद थाना पुलिस ने किया है.

सभी आठ आरोपी गाजियाबाद से पकड़े गए हैं. ये ढोंगी तांत्रिक फोन पर ही लोगों को झांसा देते थे. आरोप है ये अखबारों में विज्ञापन देकर लोगों को उनकी समस्याएं दूर करने की बात कहते थे. जब शिकार इनके जाल में फंस जाता था, तो उससे अपने अकाउंट में रुपये ट्रांसफर करवा लिया करते थे. ऐसी ठगी की शिकायतें पुलिस को लगातार मिल रही थी.

साहिबाबाद पुलिस ने गुरुवार को इस मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनमें से आठ ढोगीं तांत्रिक शामिल हैं. पुलिस अब इस गैंग से यह पता लगाने में जुटी है कि इनके तार कहां कहां तक जुड़े हुए हैं. पुलिस को शक है कि ये गैंग अब तक 1000 से ज्यादा लोगों को चूना लगा चुका है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement