दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद में पुलिस ने कुख्यात बावरिया गिरोह के पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से इंदिरापुरम इलाके में चोरी और लूट की वारदातें बहुत बढ़ गई थी. इसी दौरान पुलिस को पता चला कि इन सब वारदातों के पीछे बावरिया गैंग का हाथ है.
गाजियाबाद पुलिस ने जब चोरी के मामलों की तफ्तीश की तो पता चला कि ज्यादातर वारदातों के पीछे बावरिया गैंग के बदमाश ही शामिल थे. लिहाजा पुलिस उनकी तलाश में जुट गई. इस बीच 28 फरवरी की सुबह पुलिस को पता लगा कि चोरी की एक वारदात को अंजाम देकर बावरिया गैंग के बदमाश खोड़ा इलाके की तरफ से भाग रहे हैं.
तभी पुलिस हरकत में आ गई और बदमाशों को घेर लिया. इसके बाद पुलिस ने बावरिया गैंग के पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने जब बदमाशों की तलाशी ली तो चार के पास चाकू और एक बदमाश के पास से देसी पिस्टल बरामद हुई.
यही नहीं पुलिस ने इनके पास से लूट का भी माल बरामद किया. पकड़ में आए पांच में से तीन बदमाश मुजफ्फरनगर जिले के हैं जबकि एक खुर्जा का रहने वाला है. पुलिस ने इनके पास से लूट का काफी माल बरामद किया है, जिसमें कैश और ज्वेलरी भी शामिल है.
पुलिस के मुताबिक गैंग का सरगना यामीन बेहद खतरनाक बदमाश है. उसके खिलाफ लूट और चोरी के कई मामले दर्ज हैं. पुलिस का कहना है कि यामीन के खिलाफ और भी कई मामले चल रहे हैं, जिनकी जांच की जा रही है.
गौरतलब है कि इस गैंग के बदमाश बेहद शातिर और लूटपाट में एक्सपर्ट होते हैं. पुलिस के मुताबिक बावरिया गैंग के बदमाश अपने पास हथियार यानी चाकू या पिस्टल ज़रूर रखते हैं और विरोध करने पर पीड़ित को मार देते हैं.
परवेज़ सागर / हिमांशु मिश्रा