जर्मनी की एक महिला ने शनिवार को अपने कई बच्चों की हत्या करने की बात कबूल कर ली. महिला ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया कि उसने जन्म के तुरंत बाद ही बच्चों की हत्या कर दी थी. जर्मनी के बवेरिया राज्य में एक मकान से गुरुवार को सात बच्चों के शवों के अवशेष मिले थे, जहां यह 45 वर्षीया महिला रह रही थी. उसे बच्चों की संभावित मां के तौर पर शनिवार को ही गिरफ्तार कर लिया गया था.
समाचार एजेंसी 'एफे' की रिपोर्ट के अनुसार, संदिग्ध महिला की कई हत्याओं के संदेह में गैर जमानती गिरफ्तारी की गई है. महिला बवेरिया के छोटे से शहर वालेनफेल्स में रहती थी, जहां से बच्चों के शवों के अवशेष बरामद किए गए. शवों के अवशेष तौलिये और प्लास्टिक के थैलों में बंद थे.
मामला गुरुवार को सामने आया था, जब एक पड़ोसी ने एक शव का अवशेष देखा. यह आठ शवों में से एक था. हालांकि फिलहाल न तो बच्चों के लिंग के बारे में पता चल पाया है, न ही इस बारे में पता चल पाया है कि उनकी हत्या कब हुई.
जांच टीम से जुड़े सूत्रों ने बताया कि बच्चों के शवों के अवशेष बेहद खराब स्थिति में थे.
महिला ने बताया कि एक बार नशे की हालत में पति से कहासुनी के दौरान उसने लगभग चीखते हुए बताया था कि उसने कैसे घर में ही बच्चों के शव छिपा रखे हैं.
इनपुट...IANS.
संदीप कुमार सिंह