जार्ज फ्लायड की मौत पर बोलीं मायावती- जान को सस्ती समझने की भूल न करें

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने मंगलवार को कहा कि अमेरिकी आंदोलन ने पूरी दुनिया को संदेश दिया है कि आदमी के जीवन की कीमत है और इसको सस्ती समझने की भूल नहीं करनी चाहिए.

Advertisement
बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 जून 2020,
  • अपडेटेड 12:18 PM IST

  • मायावती ने प्रवासियों का भी उठाया मसला
  • बोलीं- केंद्र का प्रभावी हस्तक्षेप जरूरी

अमेरिका में अश्वेत जार्ज फ्लायड की मौत के बहाने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने सरकारों को नसीहत दी है. मायावती ने मंगलवार को कहा कि अमेरिकी आंदोलन ने पूरी दुनिया को संदेश दिया है कि आदमी के जीवन की कीमत है और इसको सस्ती समझने की भूल नहीं करनी चाहिए.

Advertisement

मायावती ने अपने ट्वीट में लिखा, 'जार्ज फ्लायड की पुलिस के हांथों मौत के बाद ’अश्वेतों की जिन्दगी की भी कीमत है’ को लेकर अमेरिका में हर जगह व विश्व के बड़े शहरों में भी इसके समर्थन में जो आन्दोलन हो रहा है उसका पूरी दुनिया को स्पष्ट संदेश है कि आदमी के जीवन की कीमत है व इसको सस्ती समझने की भूल नहीं करनी चाहिए.'

यूपी: मायावती बीजेपी पर नरम-कांग्रेस पर गरम, क्या है BSP-BJP के बीच सियासी केमिस्ट्री?

प्रवासी मजदूरों का मसला उठाते हुए मायावती ने कहा, 'खासकर अपने भारत का अनुपम संविधान तो प्रत्येक व्यक्ति की स्वतंत्रता, सुरक्षा व उसके आत्म-सम्मान व स्वाभिमान के साथ जीने की जबर्दस्त मानवीय गारंटी देता है, जिसपर सरकारों को सर्वाधिक ध्यान देना चाहिए. अगर ऐसा होता तो करोड़ों प्रवासी श्रमिकों को आज इतने बुरे दिन नहीं देखने पड़ते.'

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

कोरोना संकट पर मायावती ने कहा, 'कोराना के बढ़ते मरीजों व मौतों के मद्देनजर केन्द्र व देश के विभिन्न राज्यों के बीच तालमेल व सद्भावना के बजाय उनके बीच बढ़ता आरोप-प्रत्यारोप तथा राज्यों की आपसी सीमाओं को सील करना अनुचित व कोरोना के विरूद्ध संकल्प को कमजोर करने वाला. केन्द्र का प्रभावी हस्तक्षेप जरूरी.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement