Bigg Boss 8: घर में एंट्री लेंगी गौहर की बहन निगार खान

बिग बॉस -7 के साथ गौहर खान का पिछला सीजन बेहतरीन रहा. उन्‍होंने न सिर्फ करोड़ों दिलों पर राज किया, बल्‍कि अंत में विजेता बनकर ही घर से बाहर निकलीं. लगता है अब उनकी बहन निगार खान ने भी कुछ ऐसी ही ठान ली है. जी हां बिंदास एक्‍ट्रेस निगार खान बिग बॉस 8 के घर में ग्‍लैमर का तड़का लगाने के लिए एंट्री मारने वाली हैं.

Advertisement
निगार खान निगार खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 नवंबर 2014,
  • अपडेटेड 1:34 PM IST

बिग बॉस -7 के साथ गौहर खान का पिछला सीजन बेहतरीन रहा. उन्‍होंने न सिर्फ करोड़ों दिलों पर राज किया, बल्‍कि अंत में विजेता बनकर ही घर से बाहर निकलीं. लगता है अब उनकी बहन निगार खान ने भी कुछ ऐसा ही करने की ठान ली है. जी हां बिंदास एक्‍ट्रेस निगार खान बिग बॉस 8 के घर में ग्‍लैमर का तड़का लगाने के लिए एंट्री मारने वाली हैं.

Advertisement

सूत्रों ने बताया कि उन्‍हें पहले भी कई बार बिग बॉस में शामिल होने के लिए प्रस्‍ताव मिल चुका है, लेकिन इस बार निगार ने हामी भर दी. निगार जल्‍द ही बिग बॉस के घर में एंट्री लेंगी.

पिछले सीजन गौहर ने जीता था बिग-बॉस का खिताब...

जाहिर सी बात है निगार पर दबाव भी बहुत होगा. उनकी बहन ने पिछले सीजन बेहतरीन खेला था और वो शो की विजेता बनीं थीं, इस लिहाज से भी निगार पर बहन की सफलता को दोहराने का दबाव होगा. उनके करीबी लोगों को उनसे भारी उम्‍मीदें हैं. हालांकि इस मामले में निगार से संपर्क नहीं हो पाया, इसलिए उनकी राय और घर के अंदर जाने से पहले उनकी बेचैनी के बारे में पता नहीं चल पाया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement