Bigg Boss: रोमियो बन गए उपेन पटेल, करिश्मा और सोनाली ने उपेन का ऑफर ठुकराया

उपेन पटेल शुरू से ही 'बिग बॉस' के घर की लड़कियों का पसंदीदा रहा है. लेकिन उसने कभी सोचा भी नहीं होगा का कि डेट और डिनर का उसका ऑफर घर की दो लड़कियां एक ही झटके में ठुकरा देंगी. 'बिग बॉस' के घर में कुछ ऐसा ही देखने को मिलेगा.

Advertisement
upen patel and Sonali Raut upen patel and Sonali Raut

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 नवंबर 2014,
  • अपडेटेड 6:44 PM IST

उपेन पटेल शुरू से ही 'बिग बॉस' के घर की लड़कियों का पसंदीदा रहा है. लेकिन उसने कभी सोचा भी नहीं होगा का कि डेट और डिनर का उसका ऑफर घर की दो लड़कियां एक ही झटके में ठुकरा देंगी. 'बिग बॉस' के घर में कुछ ऐसा ही देखने को मिलेगा.

उपेन करिश्मा तन्ना और सोनाली राउत को डेट का ऑफर करेंगे लेकिन दोनों ही इसे ठुकरा देंगी. उस समय जब उपेन सोनाली की गोद मे सो रहे होंगे तो उस समय वे उससे उनके साथ स्विम करने के लिए कहेंगे. लेकिन सोनाली इससे साफ मना कर देगी और उसे वहां से जाने के लिए कहेगी.

Advertisement

उसके बाद वे यह आजमाइश करिश्मा तन्ना पर करता है. वे वॉशरूम में करिश्मा से कहेंगे कि अगर वह कमिटेड नहीं है तो वह क्या उसके साथ डिनर पर चल सकती है. करिश्मा कहेंगी, 'नहीं. लेकिन हम 'बिग बॉस' के घर से दोस्त बने हैं तो मैं तुम्हारे साथ डिनर पर जाने के बारे में सोच सकती हूं.' बेशक उपेन ने दोनों ही लड़कियों के आगे किस्मत आजमाई लेकिन उनका चार्म उन पर नहीं चल सका.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement