मुंबई तट के समीप ओएनजीसी के कुएं में गैस लीक, कोई हताहत नहीं

मुंबई तट के समीप शनिवार को मुंबई हाई के तेल एवं गैस क्षेत्र में सरकारी स्वामित्व वाली ओएनजीसी के एक कुएं से उत्खनन की जा रही उच्च दाब एवं बेहद ज्वलनशील गैस के लीक हुई.

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 20 जुलाई 2014,
  • अपडेटेड 6:40 AM IST

मुंबई तट के समीप शनिवार को मुंबई हाई के तेल एवं गैस क्षेत्र में सरकारी स्वामित्व वाली ओएनजीसी के एक कुएं से उत्खनन की जा रही उच्च दाब एवं बेहद ज्वलनशील गैस के लीक हुई.

तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम ने फौरन सुरक्षा प्रक्रियाओं को शुरू कर दिया तथा उत्खनन अभियान को रोक दिया गया. इसके साथ ही सभी गैर जरूरी कर्मचारियों को वहां से हटाया गया है. शीर्ष सूत्रों ने कहा कि कोई धमाका नहीं हुआ है. सिर्फ गैस लीक हुई थी, सभी परिचालन सुरक्षित हैं. जान और माल की कोई क्षति नहीं हुई है.

Advertisement

सूत्रों के अनुसार उत्खनन के दौरान अप्रत्याशित रूप से कुछ गैस लीक हुई. ओएनजीसी मुंबई हाई नार्थ फील्ड के एनएफ नामक प्लेटफार्म से साइड ट्रैक वैल में उत्खनन कर रही थी. सूत्रों ने कहा, '1000 से 1100 मीटर की कम गहराई में गैस पूल की उम्मीद नहीं थी, लेकिन उत्खनन अभियान के दौरान कुछ गैस बाहर निकल आई तथा हमने सभी जरूरी उपाय किये.' साइड ट्रैक वैल मूल वेलबोर से दूर गौण वैलबोर है. यह काम मूल वैलबोर के अनप्रयुक्त को बाईपास करने या समीपवर्ती भूगर्भीय विशेषताओं का पता लगाने के लिए किया जाता है.

सूत्रों ने बताया कि उत्खनन अभियान रोक दिया गया है तथा गैस प्रवाह को रोकने के लिए विशेषज्ञों को बुलाया गया है. उन्होंने कहा कि सभी गैर जरूरी लोगों को हटा लिया गया है. उत्खनन स्थल पर 82 लोग थे, जिनमें से 40 लोगों को हटा लिया गया है. अग्निशमन उपकरणों को स्थल पर पहुंचाया गया है. नौसेना, तटरक्षक तथा हेलीकाप्टर कंपनी पवन हंस बचाव अभियान में मदद कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement