गांधीनगर उत्तर विधानसभा सीट: कांग्रेस के डॉ. सी. जे. चावड़ा जीते

गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 में गांधीनगर उत्तर विधानसभा सीट से बीजेपी के अशोककुमार रणछोड़भाई पटेल और कांग्रेस के चावडा चतुर्सिंह के बीच मुकाबला था. इस सीट से कांग्रेस के चावडा चतुर्सिंह की जीत हुई है.

Advertisement
बीजेपी और कांग्रेस के बीच टक्कर बीजेपी और कांग्रेस के बीच टक्कर

सुरभि गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 18 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 9:17 PM IST

गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 में गांधीनगर उत्तर विधानसभा सीट से बीजेपी के अशोककुमार रणछोड़भाई पटेल और कांग्रेस के चावडा चतुर्सिंह के बीच मुकाबला था. इस सीट से कांग्रेस के चावडा चतुर्सिंह की जीत हुई है.

अभ्यर्थी दल का नाम मत
डॉ. सी. जे. चावड़ा इंडियन नेशनल कांग्रेस 80142
अशोककुमार रणछोड़भाई पटेल भारतीय जनता पार्टी 74406
राज प्रजापति निर्दलीय 1128
राठोड गोविंदभाई मोहनभाई बहुजन समाज पार्टी 797
नायानी रोहित नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी 772
करणसिंह वाघेला (एडवोकेट) ऑल इण्डिया हिन्दुस्तान कॉग्रेस पार्टी 767
बहुगुना रशमीबेन भक्तीभूशन निर्दलीय 387
पटेल गुणवंतकुमार केशवलाल आम आदमी पार्टी 377
परमार प्रतिक कुमार गुणवंतभाई निर्दलीय 269
डाभी रघुजी बलदेवजी निर्दलीय 178
कक्कड़ अनिल तुलसीदास लोक विकास मंच 146
वाणंद चंदूभाई आशाराम सरदार वल्लभभाई पटेल पार्टी 136
इनमें से कोई नहीं इनमें से कोई नहीं 2966

गुजरात विधानसभा चुनाव 2012 में गांधीनगर उत्तर सीट पर बीजेपी के अशोककुमार रणछोड़भाई पटेल ने कांग्रेस प्रत्याशी पटेल सुरेशकुमार चतुर्दास को 4225 वोटों से हराया था. बीजेपी ने 2017 के चुनाव में भी अपने पिछले चुनाव के विजयी प्रत्याशी को मैदान में उतारा है.

Advertisement

गांधीनगर उत्तर विधानसभा सीट गुजरात के गांधीनगर जिले के अंतर्गत आती है. गांधीनगर जिले में कुल सात विधानसभा- देहगाम, गांधीनगर दक्षिण, गांधीनगर उत्तर, मानसा और कलोल शामिल हैं, जिसमें सभी पांच सीटें अनारक्षित हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement