डिप्टी CM नितिन पटेल ने बचाई अपनी सीट, कुछ अंतर से ही जीत पाए

महेसाणा जिले में कुल सात सीटें हैं. इनमें से महेसाणा शहर सीट से बीजेपी के वरिष्ठ नेता और गुजरात के डिप्टी मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने जीत दर्ज कर ली है. नितिन पटेल को इस जीत के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा. पाटीदार समुदाय में बीजेपी के प्रति रोष दिखाई दिया था, उसका असर दिखा है. नितिन पटेल काफी कम वोटों से ही जीत दर्ज कर पाए हैं.

Advertisement
गुजरात के डिप्टी सीएम नितिन पटेल गुजरात के डिप्टी सीएम नितिन पटेल

जावेद अख़्तर

  • महेसाणा,
  • 18 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 12:09 PM IST

महेसाणा जिले में कुल सात सीटें हैं. इनमें से महेसाणा शहर सीट से बीजेपी के वरिष्ठ नेता और गुजरात के डिप्टी मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने जीत दर्ज कर ली है. नितिन पटेल को इस जीत के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा. पाटीदार समुदाय में बीजेपी के प्रति रोष दिखाई दिया था, उसका असर दिखा है. नितिन पटेल काफी कम वोटों से ही जीत दर्ज कर पाए हैं.

Advertisement

इस विधानसभा क्षेत्र में दूसरे चरण के तहत 14 दिसंबर को मतदान हुआ था. पूरे गुजरात में पटेलों का विरोध झेल रही बीजेपी के सबसे बड़े पटेल चेहरे नितिनभाई पटेल के सामने इस बार कड़ी चुनौती मानी जा रही थी.  नितिनभाई के सामने मुख्य विरोधी दल कांग्रेस ने भी पटेल उम्मीदवार उतारा था. उन्होंने जीवाभाई पटेल को यहां से चुनाव लड़ाकर पटेलों से मिले समर्थन को भुनाने की कोशिश की था.

1985 के बाद नहीं जीत पाई कांग्रेस

पटेल भले ही बीजेपी के लिए परेशानी का सबब बन रहे हों लेकिन इस सीट के इतिहास को खंगाले तो बीजेपी कांग्रेस से कोसों आगे नजर आती है. कांग्रेस को 1985 में आखिरी बार इस सीट पर जीत नसीब हुई थी, जब उसके प्रत्याशी मणिलाल पटेल ने बीजेपी के चंदनसिंह राजपूत को हराया था. उसके बाद से लगातार इस सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार को जीत का स्वाद चखने को मिल रहा है.

Advertisement

बीजेपी के 'पटेलों' का राज

पिछले 6 चुनावों में बीजेपी के पटेल प्रत्याशी को इस सीट पर फतह हासिल हुई है. 2012 विधानसभा चुनाव की बात की जाए तो नितिन पटेल ने 90134 वोट पाकर परचम लहराया था. जबकि कांग्रेस के नटवरलाल पटेल को 65929 वोट पर सिमटना पड़ा था.

2012 में किसको कितनी सीटें

2012 में बीजेपी को 115 सीटें मिली थीं, बीजेपी को 47.9 फीसदी वोट मिले थे. वहीं कांग्रेस को 2012 में 61 सीटों पर जीत दर्ज की थी, कांग्रेस को 38.9 फीसदी मत मिले थे. अगर 2014 लोकसभा चुनाव में मत प्रतिशत की बात करें तो बीजेपी को 60.1 फीसदी वोट मिले अगर विधानसभा के हिसाब से देखें तो 162 सीटें और वहीं कांग्रेस को  33.5 फीसदी वोट, सीटों के हिसाब से 17 सीटें मिली थीं.

आपको बता दें कि गुजरात में दो चरणों में चुनाव हुए थे. पहले चरण के लिए 9 दिसंबर, दूसरे चरण के लिए 14 दिसंबर को वोट डाले गए थे. गुजरात में दो चरणों में हुए चुनाव में औसतन 68.41 फीसदी मतदान हुआ था. गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 89 सीटों पर वोट डाले गए जबकि दूसरे चरण में 93 सीटों पर वोटिंग हुई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement