मीका सिंह और दिलजीत दोसांझ के बाद अब अल्का यागनिक, कुमार सानू और उदित नारायण FWICE के निशाने पर हैं. तकरीबन 50,000 मेंबर्स वाली Federation of Western India Cine Employees (FWICE) भारतीय सिनेमा एसोसिएशन की मदर बॉडी है. ये संस्था मुंबई में फिल्म इंडस्ट्री के वर्कर्स की एक यूनियन है. इस फेडरेशन ने पहले दिलजीत दोसांज का वीजा रद्द करने की मांग की थी और मीका सिंह पर बैन लगा दिया था. अब FWICE ने अल्का यागनिक, कुमार सानू और उदित नारायण से 17 नवंबर को अमेरिका में कुछ पाकिस्तानियों द्वारा आयोजित किए जा रहे इवेंट में नहीं जाने को कहा है.
FWICE ने इन तीनों कलाकारों को भेजे गए नोटिस में कहा है कि ऐसी जानकारी मिली है कि आप एक पाकिस्तानी नागरिक मोजमा हुनैन द्वारा अमेरिका में आयोजित किए जा रहे एक इवेंट में परफॉर्म करने वाले हो. FWICE आपसे रिक्वेस्ट करता है कि आप अपने कदम पीछे लें और खुद को इस इवेंट से अलग कर लें. फिल्ममेकर अशोक पंडित ने FWICE द्वारा जारी किए गए नोटिस को अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है.
अशोक पंडित ने लिखा, "FWICE कुमार सानू, उदित नारायण और अल्का यागनिक से नीचे दिखाए जा रहे इवेंट से पीछे हटने को कह रहा है जिसे एक पाकिस्तानी नागरिक आयोजित करा रहा है. हमें उम्मीद है कि तीनों सिंगर हमारी अपील पर गौर करेंगे. बता दें कि दिलजीत दोसांझ 21 सितंबर को अमेरिका में एक प्रोग्राम में हिस्सा लेन वाले थे. प्रोग्राम पर फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉईज (FWICE) की आपत्ति के बाद दिलजीत ने अपने शो कैंसिल कर दिया था."
इसी तरह पिछले दिनों FWICE ने मीका सिंह को पाकिस्तान में इमरान खान के एक रिश्तेदार के इवेंट में परफॉर्म करने के चलते उन्हें बैन कर दिया था जिसके बाद मीका सिंह ने अपनी गलती मानते हुए माफी मांगी थी. हालांकि मीका के लिए अभी मामला पूरी तरह से सुलझता नजर नहीं आ रहा है क्योंकि मीका अमेरिका में सलमान खान के जिस इवेंट में परफॉर्म करने वाले थे, उससे अब उनका नाम हटा दिया गया है.
aajtak.in