वडोदरा में स्कूली बच्चों के लिए म्यूजिक और योग कार्यक्रम का आयोजन

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस तथा विश्व संगीत दिवस की पूर्व संध्या पर वडोदरा में स्कूली बच्चों ने संगीत और योग का अनूठा फ्यूजन पेश किया.

Advertisement
वडोदरा में हुए योग और संगीत के फ्यूजन की तस्वीर वडोदरा में हुए योग और संगीत के फ्यूजन की तस्वीर

aajtak.in

  • वडोदरा,
  • 21 जून 2015,
  • अपडेटेड 10:51 AM IST

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस तथा विश्व संगीत दिवस की पूर्व संध्या पर वडोदरा में स्कूली बच्चों ने संगीत और योग का अनूठा फ्यूजन पेश किया.

वाद्य यंत्रों और योगासनों का अद्धुत प्रयोग
जिसमें भारतीय वाद्य यंत्रों के साथ भारतीय रागों का आलाप हुआ. आयोजक तुषार भोंसले ने इस मौके पर कहा कि यह अद्धुत अवसर है जहां योग और संगीत को साथ जोड़कर समाज को संदेश देने की कोशिश की जा रही है.

Advertisement

बच्चों में दिखा उत्साह
इससे मानसिक और शारीरिक संतुलन बना रहता है. आयोजन में आए बच्चों में इसे लेकर काफी उत्साह देखने को मिला. बच्चों के मुताबिक योग करना उन्हें बहुत अच्छा लगा और वो इसे आगे भी जारी रखना चाहेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement