संयुक्त राष्ट्र के बाद अब WHO भी अपनाएगा योग

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर भारत की पहल को संयुक्त राष्ट्र के बाद अब विश्व स्वास्थ्य संगठन भी अपनाने जा रहा है. यह अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य संगठन योग को हेल्थ केयर के लिए जरूरी बनाने के लिए भी योजना बना रहा है. इससे WHO भारत समेत दुनिया के तमाम देशों में स्वास्थ्य से जुड़े प्रोग्रामों में योग को भी शामिल करेगा.

Advertisement
symbolic image symbolic image

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 जून 2015,
  • अपडेटेड 10:11 AM IST

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर भारत की पहल को संयुक्त राष्ट्र के बाद अब विश्व स्वास्थ्य संगठन भी अपनाने जा रहा है. यह अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य संगठन योग को हेल्थ केयर के लिए जरूरी बनाने के लिए भी योजना बना रहा है. इससे WHO भारत समेत दुनिया के तमाम देशों में स्वास्थ्य से जुड़े प्रोग्रामों में योग को भी शामिल करेगा.

WHO भारत के कई योग सेंटरों के साथ मिलकर योग के कुछ स्टैंडर्ड आसनों पर सहमति बना रहा है जिन्हें सभी जगहों पर लागू किया जा सके. WHO चिकित्सकों की शिक्षा में भी योग को शामिल करना चाहता है.

Advertisement

संयुक्त राष्ट्र में WHO कार्यालय की कार्यकारी निदेशक नाता मेनाब्दे ने 21 जून को मनाए जा रहे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पहले कहा, 'योग का ऐसे कई स्थानों पर प्रयोग किया जाता है जहां स्वास्थ्य संबंधी चुनौतियों से निपटा जाता है और स्वास्थ्य समस्याओं की रोकथाम एवं उन्हें काबू करने के लिए समग्र दृष्टिकोण में इसका बहुत महत्वपूर्ण स्थान है.

उन्होंने कहा कि भारत द्वारा दुनिया को दिए गए इस प्राचीन वैदिक उपहार का अध्ययन किए जाने और वैज्ञानिक प्रमाणों से इसका समर्थन किए जाने और फिर इसे वैश्विक स्वास्थ्य देखभाल कार्यक्रमों में शामिल किए जाने की आवश्यकता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement