भारतीय रेलवे 22 जनवरी को रेलटेल की सहायता से मुंबई सेंट्रल में गूगल की पहली वाई-फाई सेवा शुरू करेगा. मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर शुरू होने जा रही फ्री वाई-फाई सेवा महज 30 मिनट के लिए ही फ्री होगी. इसके बाद वाई-फाई इस्तेमाल करने पर पैसे देने होंगे. रेलटेल इस सेवा के लिए अपना ऑप्टिकल नेटवर्क मुहैया करा रही है.
गौरतलब है कि गूगल ने देश भर के ए1 और ए कैटेगरी के 400 रेलवे स्टेशनों पर फ्री वाई-फाई सेवा प्रदान करने की रेलटेल की योजना में साथ देने की घोषणा की थी. इस योजना की घोषणा प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान की गई थी. ए1 कैटेगरी के 100 रेलवे स्टेशनों के लिए योजना तैयार कर ली गई है. इनमें से 18 रेलवे स्टेशनों पर अप्रैल 2016 तक गूगल की वाई-फाई सेवा शुरू करने की योजना है. बाकी 82 ए1 कैटेगरी के रेलवे स्टेशनों पर दिसंबर तक गूगल की वाई-फाई सेवा शुरू होने की संभावना है.
मुंबई सेंट्रल पर 22 जनवरी से गूगल और रेलटेल की वाई-फाई सेवा शुरू कर दी जाएगी. बाकी 17 स्टेशन जिन पर गूगल और रेलटेल की वाई-फाई सेवा अप्रैल तक शुरू की जाएगी वो उनमें भुवनेश्वर, पटना, सियालदह, गुवाहाटी, रायपुर, रांची, इलाहाबाद, लखनऊ जंक्शन, गोरखपुर, हजरत निजामुद्दीन, जयपुर, सिकंदराबाद, विजयवाड़ा, एर्नाकुलम जंक्शन, पुणे और भोपाल शामिल हैं. गूगल की वाई-फाई सेवा रेलवे प्लेटफॉर्म पर रेलयात्रियों को मिलेगी. ट्रेन के भीतर इसको देने की अभी कोई योजना नहीं है.
सना जैदी / सिद्धार्थ तिवारी