इन हमलों से 18 महीने में 10 बार दहला फ्रांस

फ्रांस के नीस शहर में नेशनल डे के जश्न में डूबे लोगों के बीच एक तेज रफ्तार ट्रक जा घुसा, जिसमें कम से कम 84 लोगों की मौत हो गई. जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. आइए जानते हैं बीते 18 महीनों में कितनी बार हमलों से दहला है फ्रांस.

Advertisement

सबा नाज़

  • नई दिल्ली,
  • 15 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 11:05 PM IST

फ्रांस के नीस शहर में नेशनल डे के जश्न में डूबे लोगों के बीच एक तेज रफ्तार ट्रक जा घुसा, जिसमें कम से कम 84 लोगों की मौत हो गई. जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. आइए जानते हैं बीते 18 महीनों में कितनी बार हमलों से दहला है फ्रांस.

1. 'चार्ली एब्दो' हमला
साल 2015 में फ्रांस की व्यंग्य पत्रिका पर 7 से 9 जनवरी तक चले हमले में 17 लोगों की मौत हो गई थी. पत्रिका पर हमला करने वाले लोग इसमें छपे पैगंबर मुहम्मद के कार्टून से नाराज थे. पत्रिका काफी समय अपने कथित 'इस्लाम विरोधी' कंटेंट की वजह से कट्टरपंथियों के निशाने पर थी.

Advertisement

2. यहूदी सामुदायिक सेंटर के बाहर हमला
फ्रांस के नीस में साल 2015 की 3 फरवरी को यहूदी सामुदायिक केंद्र के बाहर खड़े तीन सैनिकों पर चाकू से हमला किया गया था.

3. महिला की हत्या
19 अप्रैल 2015 में पेरिस में अल्जीरियाई मूल के आईटी के एक छात्र को एक महिला का कार में कत्ल कर देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.

4. बॉस का सर कलम
साल 2015, 26 जून को एक एक शख्स ने अपने बॉस का सिर कलम कर उसकी हत्या कर दी थी. इसके बाद हमलावर ने गैस प्लांट को उड़ाने की कोशिश भी की थी.

5. ट्रेन पर हमला
21 अगस्त 2015 को पेरिस एम्सटर्डम से पेरिस आ रही ट्रेन में एक शख्स ने गोलीबारी शुरू कर दी थी. लेकिन यात्रियों के सामने हमलावर के हौसलें पस्त हो गए.

Advertisement

6. बाताक्लां म्यूजिक कॉन्सर्ट हॉल पर हमला
13 नवंबर 2015 को पेरिस के बाताक्लां म्यूजिक कॉन्सर्ट हॉल में हुए हमले में 130 लोगों की मौत हो गई थी. आठ आतंकियों ने 6 जगहों पर हमले किए थे.

7. पुलिस स्टेशन पर हमला
7 जनवरी 2016 को मोरक्को मूल के एक कसाई ने पेरिस में पुलिस स्टेशन पर हमला करने की कोशिश की थी.

8. मस्जिद की रखवाली कर रहे सैनिकों पर हमला
फ्रांस के वैलेंस में 1 जनवरी 2016 को एक मस्जिद की रखवाली करने वाले सैनिकों पर हमला करने की कोशिश कर रहा था एक शख्स.

9. पुलिस अफसर की हत्या
13 जून 2016 को फ्रांस के मैग्नेनविले में चाकू से हुए हमले में एक पुलिस अफसर और उसकी पत्नी की हत्या कर दी गई थी.

10 नीस ट्रक हमला
फ्रांस के नेशनल डे के जश्न में डूबे लोगों के बीच एक ट्रक ने घुसकर कम से कम 84 लोगों को रौंद दिया. इस हमले में 202 घायल, 25 लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर और 52 की हालत नाजुक बताई जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement