आईएस ने ‘पेरिस हमलावरों’ का वीडियो जारी किया

जिहादियों की वेबसाइटों पर जारी वीडियो को शीषर्क दिया गया है, ‘जहां कहीं भी वे मिले, उन्हें मारो’. इस वीडियो में बेल्जियम के चार, फ्रांस के तीन और इराक के दो नागरिक दिखाए गए है. ऐसा बताया जा रहा है कि ये नौ लोग पेरिस हमलों के लिए जिम्मेदार हैं.

Advertisement

पंकज श्रीवास्तव / BHASHA

  • बेरूत,
  • 25 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 5:19 AM IST

इस्लामिक स्टेट समूह (ISIS) ने नवंबर में हुए पेरिस हमलों में शामिल नौ जिहादियों को दिखाने के लिए एक वीडियो जारी किया है जिसमें उन्होंने ब्रिटेन समेत ‘गठबंधन’ देशों को धमकी दी है. गौरतलब है कि पेरिस हमलों में 130 लोगों की मौत हो गई थी.

जिहादियों ने वेबसाइट पर जारी वीडियो में लिखा है, ‘जहां कहीं भी वे मिले, उन्हें मारो’. इस वीडियो में बेल्जियम के चार, फ्रांस के तीन और इराक के दो नागरिक दिखाए गए है. ऐसा बताया जा रहा है कि ये नौ लोग पेरिस हमलों के लिए जिम्मेदार हैं.

Advertisement

इस वीडियो में फ्रेंच और अरबी में बात कर रहे जिहादी कह रहे हैं कि ‘उनका संदेश (अमेरिका के नेतृत्व में) गठबंधन में भाग ले रहे उन सभी देशों के लिए है’ जो सितंबर 2014 से सीरिया और इराक के खिलाफ लड़ रहे हैं.

इस वीडियो में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन की तस्वीर भी दिखाई गई है और इसके साथ अंग्रेजी में लिखा है, ‘जो कोई भी कुफ्र के खेमे में शामिल होगा उसे हमारी तलवारें निशाना बनाएंगी.’ आईएस के अल हयात मीडिया सेंटर द्वारा बनाए गए इस वीडियो में नौ जिहादियों को ‘शेर’ बताया गया है जिन्होंने ‘फ्रांस को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया.’ इस फुटेज में पेरिस हमलों के साथ साथ उस दौरान फ्रांसीसी विशेष बलों के सुरक्षा अभियान की तस्वीरें भी दिखाई गई हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement