दिल्लीः विवाहित जोड़े सहित चार लोगों ने आत्महत्या की

दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में एक विवाहित जोड़े सहित चार लोगों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या की वजह पता नहीं चल सकी.

Advertisement
आत्महत्या करने वालों ने कोई सुसाइड नोट नहीं छोड़ा आत्महत्या करने वालों ने कोई सुसाइड नोट नहीं छोड़ा

परवेज़ सागर / BHASHA

  • नई दिल्ली,
  • 27 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 7:18 PM IST

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में एक विवाहित जोड़े सहित चार लोगों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या की वजह साफ नहीं हो सकी.

दिल्ली के एंड्र्यूज गंज में हुई पहली घटना में 23 वर्षीय ड्राइवर धर्मेन्द्र की लाश उसके घर में एक पंखे से लटकी हुई मिली जबकि उसकी पत्नी 20 वर्षीय पत्नी रीना का शव भी वहीं जमीन पर पड़ा हुआ था. परिजनों ने इस बात सूचना पुलिस को दी.

Advertisement

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर धर्मेंद्र के शव को नीचे उतारा. उसके दोनों लाशों को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने कमरे की तलाशी भी ली लेकिन वहां कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

दूसरी घटना दिल्ली के रंजीत नगर की है. यहां भी एक पुरूष और एक महिला ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. बताया जाता है कि दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम सबंध थे.

सुचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों लाशों को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराई. पुरूष की पहचान मोहम्मद अय्यूब जबकि महिला की पहचान गुड़िया के रूप में हुई है. मौके से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला.

पुलिस ने अय्यूब और गुड़िया के शव भी पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं. दोनों ही मामलों में संबंधित थानों पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement