इंग्लैंड के दक्षिण पश्चिमी प्रांत सॉमरसेट में एक हल्का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें चार लोगों की कथित तौर पर मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक छह सीट वाले इस विमान में दो पुरुष और दो महिला यात्री सवार थे. विमान उड़ान भरने के बाद पूरी तरह आकाश में पहुंचने से पहले ही दुर्घटनाग्रस्त होकर चर्चिनफोर्ड के एक गांव के नजदीक गिर गया.
एवॉन और सोमरसेट पुलिस के अनुसार विमान डंकेसवेल हवाईअड्डे से सरे की ओर जा रहा था.
-इनपुट IANS
सना जैदी