डंपर से टक्कर के बाद कार में जिंदा जलकर 4 लोगों की मौत

सहारनपुर में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, कार और डंपर की टक्कर के बाद कार में लगी आग की वजह से चार युवकों की मौत हो गई. मृतकों में दो लोगों की शिनाख्त हुई है, जिनका नाम अजय और जयकरन बताया जा रहा है.

Advertisement
कार में लगी आग कार में लगी आग

सुरभि गुप्ता / अभिषेक रस्तोगी

  • सहारनपुर ,
  • 24 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 4:46 PM IST

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में रविवार को एक सेंट्रो कार की डंपर से टक्कर हो गई, टक्कर होने के बाद कार में भयानक आग गई, जिससे कार में सवार चार लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई. घटना के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया.

टक्कर से लगी भयानक आग
सहारनपुर के नागल थाना क्षेत्र के जीटी रोड पर यह दर्दनाक हादसा हुआ है. एक डंपर और एक सेंट्रो कार में आमने-सामने से टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भयंकर थी कि देखते ही देखते कार में भयानक आग लग गई. आग लगने से कार में बैठे चार युवक जिंदा जल गए और उनकी मौत हो गई.

Advertisement

कार में लगी थी एलपीजी किट
घटना के बाद वहां हड़कंप मच गया, आनन-फानन में राहगीरों और पुलिस ने तीन युवकों के शव को मुश्किल से बाहर निकाला, जबकि कार चालक आग में जलकर राख हो गया. बताया जा रहा है कि कार में LPG गैस किट लगी थी, जिससे कार में आग लग गई.

डंपर में भी लगी आग
इतना ही नहीं डंपर में भी आग लग गई थी. मौका देखकर डंपर का ड्राइवर फरार हो गया. पुलिस और दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. कार सवार चारों युवकों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी. मृतकों में दो लोगों की शिनाख्त हुई है, जिनका नाम अजय और जयकरन बताया जा रहा है, जो नया शहर जालंधर के रहने वाले थे.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement