फॉर्मूला वन के प्रमुख बर्नी एक्लेस्टोन ने कहा है कि महिला ड्राइवर एफवन में ड्राइव करने के लिए शारीरिक तौर पर सक्षम नहीं हैं.
बर्नी ने एडवरटाइजिंग वीक यूरोप के दौरान कहा, ‘मुझे नहीं पता कि महिलाएं शारीरिक रूप से इतनी सक्षम होती हैं या नहीं कि एफवन कार चला सके. उन्हें संजीदगी से लिया भी नहीं जाएगा.’
उन्होंने हालांकि महिला मुख्य कार्यकारियों की संख्या में बढ़ोतरी का अनुमान लगाते हुए कहा, ‘महिलाएं अधिक योग्य होती है क्योंकि उनमें अहंकार नहीं होता.’
अभिजीत श्रीवास्तव / BHASHA