महिला ड्राइवर अक्षम हैं: एक्लेस्टोन

फॉर्मूला वन के प्रमुख बर्नी एक्लेस्टोन ने कहा है कि महिला ड्राइवर एफवन में ड्राइव करने के लिए शारीरिक तौर पर सक्षम नहीं हैं.

Advertisement
बर्नी एक्लेस्टोन बर्नी एक्लेस्टोन

अभिजीत श्रीवास्तव / BHASHA

  • नई दिल्ली,
  • 21 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 12:44 PM IST

फॉर्मूला वन के प्रमुख बर्नी एक्लेस्टोन ने कहा है कि महिला ड्राइवर एफवन में ड्राइव करने के लिए शारीरिक तौर पर सक्षम नहीं हैं.

बर्नी ने एडवरटाइजिंग वीक यूरोप के दौरान कहा, ‘मुझे नहीं पता कि महिलाएं शारीरिक रूप से इतनी सक्षम होती हैं या नहीं कि एफवन कार चला सके. उन्हें संजीदगी से लिया भी नहीं जाएगा.’

उन्होंने हालांकि महिला मुख्य कार्यकारियों की संख्या में बढ़ोतरी का अनुमान लगाते हुए कहा, ‘महिलाएं अधिक योग्य होती है क्योंकि उनमें अहंकार नहीं होता.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement