कॉमेडी किंग माने जाने वाले गोविंदा आ गया हीरो फिल्म से बड़े पर्दे पर कमबैक करने वाले हैं. फिल्म का फर्स्ट लुक गोविंदा ने ट्वीट कर जारी किया.
हालांकि पिछले कुछ सालों में गोविंदा ने फिल्मों में छोटे रोल्स भी किए हैं. लेकिन लीड रोल में उनकी फिल्म बहुत दिनों बाद आ रही है.
'यूपी, बिहार' सॉन्ग केस: कोर्ट में हाजिर नहीं हुए शिल्पा-गोविंदा, कुर्की के आदेश जारी
दरअसल इस फिल्म की शूटिंग बहुत पहले शुरू हुई थी लेकिन किन्हीं वजहों से इसे रोक दिया गया था. फिल्म को गोविंदा ही प्रोड्यूस कर रहे हैं और फिल्म का नाम पहले 'अभिनय चक्र' रखा गया था.
बता दें कि फिल्म में गोविंदा आईपीएस ऑफिसर के रोल में दिखेंगे. आ गया हीरो में आशुतोष राणा का भी अहम किरदार है.
स्वाति पांडे