अनुष्का की फिल्म 'NH 10' का फर्स्ट लुक जारी

अभिनेत्री और अब प्रोड्यूसर बन चुकी अनुष्का शर्मा की फिल्म 'NH 10' का फर्स्ट लुक जारी हो गया है. ये फिल्म अनुष्का के प्रोडक्शन हाउस मेडेन प्रोडक्शन वेंचर के बैनर तले बनी है.

Advertisement
NH 10 का फर्स्ट लुक NH 10 का फर्स्ट लुक

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 24 जून 2014,
  • अपडेटेड 6:57 PM IST

अभिनेत्री और अब प्रोड्यूसर बन चुकी अनुष्का शर्मा की फिल्म 'NH 10' का फर्स्ट लुक जारी हो गया है. ये फिल्म अनुष्का के प्रोडक्शन हाउस मेडेन प्रोडक्शन वेंचर के बैनर तले बनी है.

इस फिल्म में अनुष्का के साथ नील भूपलाम मुख्य भूमिका में हैं. नील ने फिल्म 'शैतान' से सुर्खियां बटोरी थीं. फिल्म एक एक्शन थ्रिलर है जिसमें एक रोड ट्रिप की कहानी दिखाई गई है.

Advertisement

इस फिल्म में पहले राजकुमार राव को साइन करने की बात की गई थी लेकिन आखिर में नील भूपलाम को इस रोल के लिए साइन कर लिया गया.

फिल्म की शूटिंग जनवरी में शुरू हुई थी और मई में पूरी कर ली गई थी. अनुष्का ने 13 मई को ट्विटर के जरिए फिल्म की शूटिंग खत्म होने की घोषणा की थी. फिल्म की ज्यादातर शूटिंग जोधपुर में की गई है. फिल्म के निर्देशक नवदीप सिंह हैं. नवदीप इससे पहले 'मनोरमा सिक्स फीट अंडर' बना चुके हैं. 'NH 10' 12 सितम्बर को रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement