कांग्रेस ने 23 अप्रैल को होने जा रहे दिल्ली नगर निगम चुनावों के लिए अपने 140 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. इन 140 उम्मीदवारों में से करीब 50 फीसदी वर्तमान पाषर्द हैं, जिन पर कांग्रेस ने भरोसा जताया है. दूसरी ओर सत्तारूढ़ बीजेपी ने चुनावों में अपने वर्तमान पाषर्दों को टिकट देने के बारे में फैसला नहीं किया है.
शहर में तीनों नगर निगमों में कुल 272 वार्ड हैं. इनमें से दक्षिण दिल्ली नगर निगम और उत्तर दिल्ली नगर निगम में 104-104 वार्ड और पूर्वी दिल्ली नगर निगम में 64 वार्ड हैं. कांग्रेस की ओर से 140 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा 1 अप्रैल को की गई, जबकि अन्य उम्मीदवारों की सूची 2 अप्रैल को जारी की जाएगी.
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने कहा, ‘प्रत्याशियों का चयन, उनकी जीत की संभावना और जमीनी स्तर पर पार्टी कार्यकर्ताओं की राय के आधार पर किया गया.’ BJP और AAP के दो वर्तमान पाषर्द हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए हैं. उन्हें भी टिकट दिया गया है.
प्रत्याशियों के चयन में मदद के लिए और कार्यकर्ताओं की शिकायतों के समाधान के लिए पार्टी ने तीन सदस्यीय चयन समिति नियुक्त की थी, जिसमें आनंद शर्मा, रणदीप सुरजेवाला और मानिक टैगोर शामिल हैं.
सुरभि गुप्ता