राजधानी दिल्ली में बेखौफ बदमाश अब पुलिसवालों पर भी हमला करने से नहीं हिचक रहे हैं. आलम ये है कि गश्त कर रहे पुलिस जवानों पर बदमाश सरेआम हमला कर रहे हैं. ऐसा ही एक वाक्या दिल्ली के पटेल नगर इलाके में सामने आया है, जहां बदमाशों ने गश्त कर रहे एक कांस्टेबल को चाकू मार दिया.
घायल कांस्टेबल का नाम जितेंद्र है. जितेंद्र नाइट शिफ्ट में था और अपने साथी कांस्टेबल के साथ पेट्रोलिंग कर रहा था. उसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि तीन बदमाश चोरी की एक स्कूटी से ईस्ट पटेल नगर की ओर भाग रहे हैं.
जितेंद्र और उसका साथी कांस्टेबल फौरन हरकत में आते हुए ईस्ट पटेल नगर की ओर रवाना हो गए. जितेंद्र को एक स्कूटी पर तीन बदमाश नजर आए. जितेंद्र ने उन्हें पकड़ने के लिए अपनी बाइक उनकी स्कूटी के आगे अड़ा दी. जितेंद्र की हरकत से गुस्साए एक बदमाश ने चाकू निकाला और जितेंद्र पर चाकू से वार कर दिया.
घायल होने के बावजूद जितेंद्र ने एक बदमाश को दबोच लिया, जबकि दो बदमाश मौके से भागने में कामयाब रहे. वारदात की जानकारी कंट्रोल रूम को दी गई. पीसीआर वैन ने फौरन मौके पर पहुंच जितेंद्र को अस्पताल में भर्ती करवाया. जितेंद्र की हालत फिलहाल खतरे से बाहर है. पुलिस गिरफ्त में आया बदमाश नाबालिग है. आरोपी बदमाश से पूछताछ कर पुलिस उसके साथियों की तलाश में दबिश दे रही है.
हिमांशु मिश्रा