बिहार टॉपर्स घोटाला: 'आज तक' की खबर का बड़ा असर- रूबी राय, सौरव और राहुल के खिलाफ FIR दर्ज

माध्यमिक शिक्षा निदेशक राजीव रंजन ने यह एफआईआर दर्ज करवाई है. इन पर आईपीसी की धारा 420, 465, 467, 468, 471 और 120बी के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.

Advertisement
बिहार बोर्ड के टॉपर्स का रिजल्ट पहले ही हो चुका है रद्द बिहार बोर्ड के टॉपर्स का रिजल्ट पहले ही हो चुका है रद्द

प्रियंका झा / कुमार अभिषेक

  • पटना,
  • 07 जून 2016,
  • अपडेटेड 6:34 PM IST

बिहार बोर्ड के टॉपर्स मामले में रूबी राय, सौरव श्रेष्ठ और राहुल कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. यह एफआईआर पटना के कोतवाली पुलिस स्टेशन में दर्ज हुआ है. एफआईआर में कॉलेज के डायरेक्टर बच्चा राय का भी नाम है.

माध्यमिक शिक्षा निदेशक राजीव रंजन ने यह एफआईआर दर्ज करवाई है. इन पर आईपीसी की धारा 420, 465, 467, 468, 471 और 120बी के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.

Advertisement

बता दें कि टॉपर्स कांड की जांच के लिए बनाई गई दोनों उच्चस्तरीय जांच समितियों को सोमवार को भंग कर दिया गया था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी और बीएसईबी के चेयरमैन लालकेश्वर प्रसाद सिंह के साथ इमरजेंसी बैठक करने के बाद जांच समितियों को भंग कर दिया था. मामले में सीधे आपराधिक साजिश के तहत एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए गए थे.

नाखुश नीतीश कुमार ने भंग की दोनों समिति
जानकारी के मुताबिक टॉपर्स कांड में समितियों की कार्रवाई को लेकर नीतीश कुमार ने नाखुशी जाहिर की. बोर्ड की ओर से समिति गठित किए जाने के बाबत सरकार की ओर से पहले भी नाराजगी जताई जा चुकी थी. बोर्ड के चेयरमैन ने खुद की पहल पर एक उच्चस्तरीय जांच समिति के गठन की घोषणा कर दी थी.

Advertisement

सरकार की समिति में कई शिक्षाविद शामिल थे
बिहार में इंटरमीडियट की परीक्षा में टॉपर्स को लेकर चल रहे विवाद पर शिक्षा विभाग ने गड़बड़ी की जांच के लिए एक तीन सदस्यीय उच्चस्तरीय जांच समिति का गठन किया था, जो 20 जून तक अपनी रिपोर्ट सौंपेने वाली थी. इस समिति में बीएसइआइडीसी के अध्यक्ष संजीवन सिन्हा, माध्यमिक शिक्षा निदेशक राजीव प्रसाद सिंह रंजन और जनशिक्षा के निदेशक विनोदानंद झा शामिल थे.

बीएसईबी ने पहले ही बनाई थी समिति
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने भी विज्ञान संकाय के टॉपर्स सहित एक अन्य अभ्यर्थी के परीक्षा परिणाम को शनिवार को रद्द करते हुए पूरे प्रकरण की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय जांच समिति के गठन का निर्णय लिया था. बीएसईबी के अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद ने रविवार को बताया कि पूरे प्रकरण की जांच के लिए शनिवार शाम ही एक उच्च स्तरीय समिति का गठन कर लिया गया है, जो पटना हाई कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश घनश्याम प्रसाद की अध्यक्षता में काम करेगा.

समिति में पूर्व जज और शिक्षाविद थे शामिल
उन्होंने बताया कि इनके साथ समिति के अन्य सदस्यों में सेवानिवृत्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश जीपी श्रीवास्तव, पूर्व आईपीएस अधिकारी मिठू प्रसाद को शामिल किया गया है. लालकेश्वर ने बताया कि समिति के अध्यक्ष को इस समिति में एक पूर्व शिक्षाविद सलाहकार को शामिल कर लें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement