Film wrap: मिलिंद की शादी का एल्बम, श्वेता का डांस वायरल

एक्टर, मॉडल और फिटनेस फ्रीक मिलिंद सोमन ने मुंबई के पास अलीबाग में शादी रचा ली है. मिलिंद ने पारंपरि‍क तरीके से 25 साल छोटी गर्लफ्रेंड अंकिता कोंवर संग सात फेरे लिए. वहीं डिजाइनर संदीप खोसला की भतीजी सौदामिनी मट्टू की वेडिंग रिसेप्शन पार्टी में श्वेता बच्चन ने किया जमकर डांस.

Advertisement
Film Wrap Film Wrap

पूजा बजाज

  • दिल्ली,
  • 22 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 9:07 PM IST

एक्टर, मॉडल और फिटनेस फ्रीक मिलिंद सोमन ने मुंबई के पास अलीबाग में शादी रचा ली है. मिलिंद ने पारंपरि‍क तरीके से 25 साल छोटी गर्लफ्रेंड अंकिता कोंवर संग सात फेरे लिए. वहीं डिजाइनर संदीप खोसला की भतीजी सौदामिनी मट्टू की वेडिंग रिसेप्शन पार्टी में श्वेता बच्चन ने किया जमकर डांस.

25 साल छोटी गर्लफ्रेंड संग 52 के मिलिंद सोमन के सात फेरे, देखें शादी का एल्बम

Advertisement

एक्टर, मॉडल और फिटनेस फ्रीक मिलिंद सोमन ने मुंबई के पास अलीबाग में शादी रचा ली है. मिलिंद ने पारंपरि‍क तरीके से 25 साल छोटी गर्लफ्रेंड अंकिता कोंवर संग सात फेरे लिए. मिलिं 52 साल के हैं, अंकिता की उम्र 27 साल की है. दोनों के बीच उम्र के इस फासले को लेकर पहले काफी निगेटिव खबरें आईं थीं लेक‍िन शादी के बाद दोनों के रिश्ते ने सबकी बोलती बंद कर दी है.

शादी में करण, श्वेता बच्चन ने किया डांस, मां जया बच्चन ने उतारी नजर

डिजाइनर संदीप खोसला की भतीजी सौदामिनी मट्टू की वेडिंग रिसेप्शन पार्टी में बॉलीवुड के कई बड़े सेलेब पहुंचे. इस पार्टी में सेलेब्स ने जमकर डांस किया. पार्टी के कई वीडियो सोशलमीड‍िया पर वायरल हुए हैं. पार्टी में सबसे खास परफॉमेंस करण जौहर ने दी.

Advertisement

15 साल में 250 फिल्में, इनके खाते में हैं सबसे ज्यादा ब्लॉकबस्टर!

भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी जल्द पंजाबी सिनेमा में दस्तक देने वाली हैं. रानी ने अपने 15 साल के करियर में त‍करीबन 250 फ‍िल्में की हैं. हाल ही में भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे का नाम हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस की लिस्ट में टॉप पर पहुंच गया है. लेकिन रानी चटर्जी के नाम आज भी सबसे ज्यादा ब्लॉकबस्टर देने का रिकॉर्ड है.

सात समंदर पार... गाने पर सारा अली का डांस, वीड‍ियो Viral

डिजाइनर संदीप खोसला की भतीजी सौदामिनी मट्टू की वेडिंग रिसेप्शन पार्टी में करण जौहर, श्वेता बच्चन के डांस की जमकर तरीफ हुई. लेकिन इन दोनों सेलेब के डांस को सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान ने पीछे छोड़ दिया.

Avengers की एडवांस बुकिंग शुरू, बॉलीवुड नहीं IPL से होगा मुकाबला

मार्वल स्टूडि‍योज की सबसे बड़ी सुपरहीरो फिल्म Avengers Infinity war को भारत में रिलीज होने के लिए कुछ ही दिन बचे हैं. लेकिन मेकर्स ने इस फिल्म की पॉपुलेरिटी को देखते हुए फिल्म की एडवांस बुकिंग काफी पहले शुरू कर दी है. रवि‍वार से इस फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement