इंदिरा गांधी की हत्या पर अधारित फिल्म 22 अगस्त को रिलीज होगी

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या पर आधारित फिल्म कौम दे हीरें बन कर तैयार है और इस महीने की 22 तारीख को यह फिल्म रिलीज की जाएगी.

Advertisement
इंदिरा गांधी इंदिरा गांधी

aajtak.in

  • जालंधर,
  • 14 अगस्त 2014,
  • अपडेटेड 12:31 PM IST

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या पर आधारित फिल्म 'कौम दे हीरें' बनकर तैयार है और इस महीने की 22 तारीख को यह फिल्म रिलीज की जाएगी.

फिल्म के प्रचार के सिलसिले में इसके कलाकारों के साथ निर्माता सतीश कत्‍याल आज यहां आए थे. उन्होंने कहा कि यह फिल्म एक ऐतिहासिक ड्रामा है. यह इंदिरा गांधी की हत्या और उनके अंगरक्षकों बेअंत सिंह और सतवंत सिंह के ईद गिर्द घूमती है.

Advertisement

कत्‍याल ने कहा कि चूंकि यह फिल्म एक संवेदनशील मुद्दे पर है इसलिए इसे बनाने में काफी दिक्कत आई और कई जगहों पर शूटिंग नहीं होने दी गई. इंदिरा गांधी की हत्या 31 अक्‍टूबर को उनके अंगरक्षकों ने कर दी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement