इस शुक्रवार सिनेमाघरों में दो बड़ी फिल्में रिलीज हुई हैं. गैंगरेप जैसी झकझोर देने वाली घटनाओं पर बेस्ड एक्शन थ्रिलर मर्दानी 2 की बॉक्स ऑफिस पर मर्डर मिस्ट्री द बॉडी से टक्कर है. मर्दानी 2 में रानी मुखर्जी लीड रोल में हैं. वहीं द बॉडी में ऋषि कपूर और इमरान हाशमी मुख्य भूमिकाओं में हैं.
पहले दिन कितना कमाएगी मर्दानी 2
इन दोनों ही फिल्मों का कंटेंट एक-दूसरे से बिल्कुल अलग है. फिलहाल बात करते हैं मर्दानी 2 और द बॉडी पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई कर सकती हैं. सुपर सिनेमा के मुताबिक, रानी मुखर्जी की फिल्म मर्दानी 2 पहले दिन 4.75 करोड़ के आसपास कलेक्शन निकाल सकती है. फिल्म का बजट 20 करोड़ बताया जा रहा है.
देश में रेप की बढ़ती वारदाओं के बीच लोगों में आक्रोश है. इस माहौल में मर्दानी 2 को रिलीज का फायदा मिल सकता है. मूवी का निर्देशन गोपी पुतरन ने किया है. आदित्य चोपड़ा ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है.
द बॉडी का फर्स्ट डे कलेक्शन क्या होगा?
दूसरी तरफ, द बॉडी के पहले दिन 1.20 करोड़ के करीब कमाई करने की उम्मीद है. फिल्म का बजट 30 करोड़ के आसपास बताया जा रहा है. द बॉडी के ट्रेलर को लोगों ने काफी पसंद किया था. वर्ड ऑफ माउथ से फिल्म के बिजनेस को फायदा मिलेगा. बॉक्स ऑफिस पर पहले से पति पत्नी और वो-पानीपत बनी हुई है. इन दोनों फिल्मों की वजह से द बॉडी और मर्दानी 2 के कलेक्शन पर कितना असर पड़ता है, देखना दिलचस्प रहेगा.
aajtak.in