सोशल साइट पर मुस्लिम महिलाओं की फोटो अपलोड करने के खिलाफ फतवा

मुस्लिम महिलाओं के फोटों को फेसबुक, वॉट्सऐप, ट्विटर आदि सोशल साइट पर लगाने के खिलाफ देवबंद ने फतवा जारी किया है. देवबंद के भतवा विभाग के तारिक कासमी ने कहा कि इस्लाम में महिलाओं की फोटो लगाने की इजाजत नहीं देता है. इसीलिए सोशल साइट पर मुस्लिम महिलाओं के फोटो अपलोड नहीं करना चाहिए.

Advertisement
सेल्फी लेती मुस्लिम लड़कियां (प्रतीकात्मक फोटो) सेल्फी लेती मुस्लिम लड़कियां (प्रतीकात्मक फोटो)

कुबूल अहमद

  • देवबंद ,
  • 19 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 1:46 PM IST

मुस्लिम महिलाओं के फोटों को फेसबुक, वॉट्सऐप, ट्विटर आदि सोशल साइट पर लगाने के खिलाफ देवबंद ने फतवा जारी किया है. देवबंद के भतवा विभाग के तारिक कासमी ने कहा कि इस्लाम महिलाओं की फोटो लगाने की इजाजत नहीं देता है. इसीलिए सोशल साइट पर मुस्लिम महिलाओं के फोटो अपलोड नहीं करनी चाहिए.

बात दें कि एक शख्स ने दारुल उलूम देवबंद से इस संबंध में फतवा मांगा था कि क्या फेसबुक-वॉट्सऐप पर अपने या महिलाओं के साथ फोटो अपलोड करना जायज है? इस पर दारुल उलूम देवबंद के फतवा विभाग के मुफ्ती तारिक कासमी ने कहा कि इस्लाम मुस्लिम महिलाओं के फोटो सोशल साइट पर लगाने की इजाजत नहीं देता है. उन्होंने कहा कि इस्लाम में बिना जरुरत के फोटो खिंचवाना ही मुस्लिम महिलाओं-पुरुषों के लिए जायज नहीं है. ऐसे में फेसबुक-वॉट्सऐप पर फोटो अपलोड करना जायज नहीं हो सकता है.

Advertisement

दारुल उलूम देवबंद में फतवों के लिए अलग से डिपार्टमेंट ऑनलाइन भी है. इस डिपार्टमेंट में लेटर भेजकर या आनलाइन फतवा लिया जा सकता है. लोग इस्लाम से जुड़े सवालों का जवाब भी इस डिपार्टमेंट से मांग सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement