फरीदाबाद: 14 साल की नाबालिग को बंधक बनाकर किया रेप

हरियाणा में महिलाओं और बच्चियों के साथ बलात्कार की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला फरीदाबाद जिले का है. जहां एक नाबालिग लड़की को अगवा कर बंधक बनाया गया और फिर उसके साथ कई बार बलात्कार किया गया.

Advertisement
पुलिस ने रेप के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने रेप के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है

परवेज़ सागर / तनसीम हैदर

  • फरीदाबाद,
  • 12 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 7:36 PM IST

हरियाणा में महिलाओं और बच्चियों के साथ बलात्कार की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला फरीदाबाद जिले का है. जहां एक नाबालिग लड़की को अगवा कर बंधक बनाया गया और फिर उसके साथ कई बार बलात्कार किया गया. पुलिस ने पीड़िता को बरामद करने के साथ ही आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है.

घटना फरीदाबाद के तीगांव की है. जहां से एक 22 वर्षीय युवक रोबिन ने बीती 3 जुलाई को 14 वर्षीय लड़की का अपहरण कर लिया था. आरोपी युवक उसे अपने साथ रोहतक ले गया. वहां उसे एक होटल में बंधक बनाकर उसके साथ बलात्कार किया. बाद में पुलिस ने लड़की को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

पीड़िता के भाई की मानें तो 3 जुलाई को रोज की तरह उसकी बहन घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी, लेकिन देर शाम तक वो घर नहीं पहुंची. इस बात से परेशान होकर उन्होंने उसको इधर-उधर तलाश किया, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला.

खोजबीन करने पर परिजनों को पता चला कि तिगांव का रहने वाला 22 वर्षीय रोबिन नाम का युवक लड़की का अपहरण कर लिया है. उन्होंने पुलिस में मामला दर्ज कराया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लड़की को उसके कब्जे से मुक्त करा लिया.

सीआईए पुलिस इंचार्ज नवीन कुमार ने बताया कि आरोपी बच्ची को बहला फुसलाकर टाऊन पार्क में घुमाने के बहाने ऑटो में बिठा कर अपने साथ ले गया था. फिर उसे बस के जरिए रोहतक ले गया. वहां एक होटल में उसने लड़की के साथ बलात्कार किया. जिसकी पुष्टि मेडिकल जांच के दौरान हो गई.

Advertisement

गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी को दो दिन की रिमांड पर लिया था और गुरुवार को उसे अदालत में पेश किया जाएगा. आरोपी पहले अपहरण और बलात्कार के आरोपों को नकारता रहा लेकिन बाद में उसने माना कि उसने गलत किया है और अब उसे इस बात का पछतावा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement