हरियाणाः बिस्तर पर शौच करती थी बेटी, पिता ने कर दी हत्या

दिल्ली से सटे फरीदाबाद में एक शख्स ने अपनी सौतेली बेटी को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया. हत्या की वजह ये थी कि चार साल की बच्ची बिस्तर में शौच कर देती थी. बस इसी बात से नाराज होकर उसके पिता ने उसे मौत की नींद सुला दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है

परवेज़ सागर / अनुज मिश्रा

  • फरीदाबाद,
  • 22 जून 2017,
  • अपडेटेड 12:01 AM IST

दिल्ली से सटे फरीदाबाद में एक शख्स ने अपनी सौतेली बेटी को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया. हत्या की वजह ये थी कि चार साल की बच्ची बिस्तर में शौच कर देती थी. बस इसी बात से नाराज होकर उसके पिता ने उसे मौत की नींद सुला दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

घटना फरीदाबाद की पर्वतीय कॉलोनी की है. जहां एक सौतेले पिता सौरभ ने चार साल की मासूम को केवल इसलिए मौत के घाट उतर दिया कि वह बिस्तर पर शौच कर देती थी. आरोपी पिता को इस बात से इतना गुस्सा आया कि उसने पहले मासूम को बुरी तरह से पीटा और फिर उसका सिर दीवार में दे मारा.

Advertisement

जिससे बच्ची को गंभीर चोट लगने की वजह से उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने आरोपी सौरभ के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. पिता मूल रूप से यमुनानगर का रहने वाला है. उसने कुछ माह पहले ही अपने दोस्त की बहन पारुल को भगा कर उसके साथ शादी की थी.

यह बच्ची पारुल के पहले पति की संतान थी. पारुल का अपने पहले पति सनी से झगड़ा रहने लगा था. इसलिए उसने भागकर सनी के साथ शादी की थी. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement