फराह खान ने शेयर की थ्रोबैक तस्वीर, ट्विंकल खन्ना को पहचानना मुश्किल

हाल ही में फराह खान ने इंस्टाग्राम पर एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में अभिषेक कपूर और ट्विंकल खन्ना को भी देखा जा सकता है.

Advertisement
ट्विंकल खन्ना, फराह खान और अभिषेक कपूर सोर्स इंस्टाग्राम ट्विंकल खन्ना, फराह खान और अभिषेक कपूर सोर्स इंस्टाग्राम

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 8:33 PM IST

पूर्व एक्ट्रेस और लेखिका ट्विंकल खन्ना यूं तो फिल्मों से दूर रहती हैं लेकिन सोशल मीडिया पर अक्सर अपने ट्वीट्स और कमेंट्स के सहारे वे फैंस के बीच चर्चा में रहती हैं. हाल ही में उनकी एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें ट्विंकल को पहचानना मुश्किल हो रहा है. इस तस्वीर को फराह खान ने शेयर किया है. फराह ने फिल्म उफ्फ ये मोहब्बत में कोरियोग्राफर की भूमिका निभाई थी. फराह ने लिखा कि वे इस बेहद पुरानी तस्वीर को शेयर कर ट्विंकल को 'शर्मिंदा' करना चाहती हैं.

Advertisement

2 साल लंबी चली शूटिंग से परेशान हो गई थीं फराह और ट्विंकल

फराह की इस ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में ट्विंकल के अलावा अभिषेक कपूर भी नजर आ रहे हैं. अभिषेक काई पो चे और केदारनाथ जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं और दोनों फिल्मों में सुशांत सिंह राजपूत दिखे थे. फराह ने इस फोटो के कैप्शन में लिखा, जब आप अपनी चीजें साफ करते हैं और आपको कुछ ऐसा नजारा मिलता है. समय है लोगों को शर्मिंदा करने का. मैंने फिल्म उफ्फ ये मोहब्बत के लिए कोरियोग्राफी की थी. फिल्म की शूटिंग 2 साल तक चली थी और जब तक फिल्म की शूटिंग खत्म हुई थी तब हम सभी के मुंह से उफ्फ निकल गया था. गौरतलब है कि ट्विंकल खन्ना को फिल्मों में करियर बनाने में दिलचस्पी नहीं थी लेकिन अपनी मां डिंपल कपाड़िया के कहने पर उन्होंने ये फैसला किया था. बॉबी देओल के साथ फिल्म बरसात में डेब्यू करने वाली ट्विंकल ने अपने करियर में कई फिल्मों में काम किया जिनमें इंटरनेशनल खिलाड़ी, बादशाह, ये है मुंबई मेरी जान, जोरू का गुलाम, मेला जैसी कई फिल्में शामिल हैं. हालांकि कुछ साल फिल्मों में काम करने के बाद वे लेखिका बन गईं और उनकी किताब मिसेज फनीबोन्स को काफी अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement