एक्टर अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना का रिलेशन हमेशा सुर्खियों में रहता है. बॉलीवुड में जब भी चर्चित जोड़ियों की बात की जाती है, इस कपल का नाम जरूर शामिल किया जाता है. इतने साल साथ रहने के बाद भी अक्षय और ट्विंकल के बीच केमिस्ट्री जरा भी कम नहीं हुई है. अब इसी बात पर फिदा हैं वो फैन्स जो इस कपल को अपने रोल मॉडर की तरह देखते हैं.
ट्विंकल ने बताया प्यार का मतलब
ट्विंकल खन्ना ने सोशल मीडिया पर अक्षय संग एक खूबसूरत फोटो शेयर की है. उस रोमाटिंग फोटो में अक्षय और ट्विंकल साथ बैठे हुए हैं. अब उस फोटो को खास बना दिया है ट्विंकल के कैप्शन ने क्योंकि उस कैप्शन के जरिए उन्होंने सभी को प्यार का असल मतलब समझाया है. वो लिखती हैं- किसी भी रिश्ते, परिवार या दोस्ती में प्यार का मतलब सिर्फ ये होता है कि आप अपनी जरूरतों से पहले उनकी जरूरतों को आगे रखें.
ट्विंकर खन्ना की इस पोस्ट को फैन्स पसंद कर रहे हैं. लोग पोस्ट पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. ज्यादातर लोग ट्विंकल की इस बात पर सहमति भी जता रहे हैं और इस खूबसूरत जोड़ी की खूब तारीफ भी कर रहे हैं. वैसे ट्विंकल खन्ना सोशल मीडिया पर इंट्रेस्टिंग वीडियो और फोटोज शेयर करती रहती हैं. कुछ समय पहले ही उन्होंने अपनी मां डिंपल कपाड़िया की एक स्पेशल डिश सभी के साथ शेयर की थी.
इस फिल्म को अभिषेक ने बताया अपने करियर में सबसे बड़ा,ऐश्वर्या संग किया था काम
इरफान खान के बेटे से बोले यूजर्स- अनफॉलो करो स्टार किड्स, मिला ये जवाब
अक्षय ने किया दिल खोलकर दानवहीं अक्षय कुमार की बात करें तो इस लॉकडाउन में एक्टर ने दिल खोलकर दान किया है. एक्टर ने इस बीच कई वीडियोज बना लोगों में जागरूकता फैलने का काम भी किया है. उन्होंने कभी प्यार से तो कभी गुस्से में लोगों को इस कोरोना महामारी के बारे में समझाया है.
aajtak.in