पॉप सिंगर जस्टिन बीबर की फैन ने की उन्हें किस करने की कोशि‍श

जाने माने पॉप स्टार जस्टिन बीबर उस वक्त हक्के बक्के रह गए जब हाल ही में आयोजित एक सरप्राइज मीट इवेंट के दौरान उनकी एक फैन ने उनके होठों पर किस करने की कोशिश की.

Advertisement
जस्टिन बीबर जस्टिन बीबर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 5:50 PM IST

जाने माने पॉप स्टार जस्टिन बीबर उस वक्त हक्के बक्के रह गए जब हाल ही में आयोजित एक सरप्राइज मीट इवेंट के दौरान उनकी एक फैन ने उनके होठों पर किस करने की कोशिश की.

एक हॉलीवुड वेबसाइट के मुताबिक, ' 'बेबी' सॉन्ग से चर्चित हुए 22 साल के जस्टिन ने अपनी इस अति उत्साही प्रशंसक से पूछा, क्या आपने मुझे किस करने की कोशिश की...? बाद में उन्होंने उस लड़की को अपने गाल पर किस करने की इजाजत दे दी. इस दौरान बीबर से उनके फैन्स ने कई तरह के सवाल पूछे. इसके अलावा उन्होंने फैन्स से अपनी कुछ छोटी-मोटी बातें भी शेयर कीं जैसे कि कॉटन कैंडी उनकी पसंदीदा आइसक्रीम है और टुलसा, ओकलाहोम घूमने फिरने के लिए उनकी मनपसंद जगह है.

Advertisement

इनपुट: PTI

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement