असली पुलिस पर रौब दिखाकर उगाही कर रहा था नकली दारोगा, पहुंचा जेल

गाजियाबाद इलाके में यह शख्स हर सुबह पुलिस की वर्दी पहनकर बाइक से निकल पड़ता था. यहां तक कि वह वर्दी में कंधे पर दो स्टार भी लगाता था. फिर रास्ते में कहीं भी बाइक लगाकर उगाही करने लगता था.

Advertisement
असली पुलिस पर रौब झाड़ने लगा नकली दारोगा असली पुलिस पर रौब झाड़ने लगा नकली दारोगा

हिमांशु मिश्रा / आशुतोष कुमार मौर्य

  • गाजियाबाद,
  • 13 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 9:24 PM IST

दिल्ली से सटे गाजियाबाद में पुलिस ने एक ऐसे बदमाश को गिरफ्तार किया है, जो काफी समय से पुलिस के भेष में व्यापारियों से उगाही करता था. स्थानीय कारोबारियों की शिकायत पर पहुंची पुलिस पर भी इस बदमाश ने वर्दी की रौब झाड़ने की कोशिश की, लेकिन थाने पहुंचते ही उसने अपना जुर्म कुबूल कर लिया.

पुलिस अब बदमाश से पूछताछ कर रही है कि वह कितने समय से यह गोरखधंधा कर रहा था और किन-किन इलाकों में पुलिस की आड़ में उगाही का धंधा चला रखा था. पुलिस ने गिरफ्तार नकली दारोगा की पहचान आस मोहम्मद के रूप में की है. उसके खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है.

Advertisement

दरअसल गाजियाबाद इलाके में यह शख्स हर सुबह पुलिस की वर्दी पहनकर बाइक से निकल पड़ता था. यहां तक कि वह वर्दी में कंधे पर दो स्टार भी लगाता था. फिर रास्ते में कहीं भी बाइक लगाकर उगाही करने लगता था.

कहीं लोग उसे फर्जी पुलिस वाला न समझ ले, इसलिए उसने एक नकली पिस्टल भी खरीद रखी थी, जिसे वह बाकायदा कमर में लटकाए रखता था. आस मोहम्मद नाम का यह शख्स काफी समय से इलाके की पुलिस की आंखों में धूल झोंक रहा था.

लेकिन मंगलवार को उसका भांडा फूट गया. मोदी नगर थाने के इंस्पेक्टर को वहां के व्यापारियों ने शिकायत दी कि एक दरोगा उनसे जबरन धमका कर रुपए मांग रहा है. जो नहीं दे रहा है उसकी पिटाई भी कर रहा है.

इंस्पेक्टर ने जब अपने थाने के सभी दरोगा से बात की तो सबने उगाही की बात से इनकार कर दिया. इसके बाद पुलिस की एक टीम मोदी नगर के बाजार पहुंची और वहां उन्हें एक शख्स वर्दी में लोगों से उगाही करता दिख गया.

Advertisement

जब पुलिस ने उसे रोका और उसे साथ चलने को कहा था पहले तो उसने पुलिस टीम पर भी अपना रौब झाड़ना चाहा, लेकिन पुलिस वाले उसे उठाकर थाने ले गए. वहां जब उससे उसका आईकार्ड और पोस्टिंग की जगह पूछी गई तो उसने कुबूल कर लिया कि वह कोई पुलिस वाला नहीं है.

उसने बताया कि जब उसे पैसों की कमी होती थी तो वह पुलिस की वर्दी पहन कर निकला पड़ता था उगाही करने. पुलिस केस दर्ज कर आस मोहम्मद के खिलाफ तफ्तीश में जुट गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement