गुड़गांव में लगती थी फर्जी डिग्री की मंडी, चार शातिर गिरफ्तार

दिल्ली से सटे हरियाणा के गुड़गांव में पुलिस ने एक ऐसे रैकेट का पर्दाफाश किया है, जो कीमत के आधार पर फर्जी डिग्री बनाकर लोगों को देता था. यह रैकेट दसवीं से लेकर प्रोफेशनल कोर्स तक की डिग्री बनाकर लोगों से मोटी रकम वसूल करता था.

Advertisement
पकड़े गए चार आरोपियों में दो युवतियां भी शामिल हैं पकड़े गए चार आरोपियों में दो युवतियां भी शामिल हैं

परवेज़ सागर / तनसीम हैदर

  • गुडगांव,
  • 02 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 12:04 AM IST

दिल्ली से सटे हरियाणा के गुड़गांव में पुलिस ने एक ऐसे रैकेट का पर्दाफाश किया है, जो कीमत के आधार पर फर्जी डिग्री बनाकर लोगों को देता था. यह रैकेट दसवीं से लेकर प्रोफेशनल कोर्स तक की डिग्री बनाकर लोगों से मोटी रकम वसूल करता था.

गुड़गांव पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर दो युवकों और दो युवतियों को गिरफ्तार किया है. ये चारों फर्जी डिग्री बनाने वाला रैकेट चलाते थे. जिस डिग्री को हासिल करने के लिए छात्र-छात्राएं जिंदगी भर मेहनत करते हैं, ये शातिर एक मिनट में वो डिग्री बनाकर तैयार कर देते थे.

Advertisement

पुलिस के हत्थे चढ़े मोनू और नवीन नामक इन शातिर जालसाजों के साथ दो युवतियां भी शामिल थी. एमएससी करने के बाद ये दोनों युवक इस काले धंधे में ऐसे घुसे कि हजारों डिग्रियां बनाकर लाखों रुपये कमा लिए. पुलिस ने इनके पास से कई विश्वविद्यालयों की मार्कशीट बरामद की हैं.

अब पुलिस इन आरोपियों से पूछताछ कर रही है. दोनों आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे प्राइवेट कंपनियों में नौकरी के लिए अप्लाई करने वालों को फर्जी मार्कशीट और डिग्री दिया करते थे. पुलिस अब इनसे जुड़े लोगों को तलाश कर रही है. पुलिस को शक है कि कई विश्वविद्यालयों के कर्मचारी भी इनसे मिले हुए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement