पिछले कुछ हफ्तों से फीफा वर्ल्ड कप 2018 की उपविजेता टीम क्रोएशिया लगातार दुनिया भर के मीडिया में सुर्खियां बटोर रही है. वर्ल्ड कप फुटबॉल के इतिहास में फाइनल में पहली बार जगह बनाने वाली क्रोएशिया की टीम को उनकी राष्ट्रपति की ओर से गले लगाने की तस्वीरें खूब वायरल हुईं. इसके अलावा एक और कारण भी है जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर क्रोएशियाई टीम की खूब तारीफ हो रही है.
सोशल मीडिया पर ऐसे मैसेज की भरमार है कि क्रोएशियाई टीम ने इनाम में मिली 2.8 करोड़ अमेरिकी डॉलर की पूरी रकम को वंचित बच्चों के कल्याण के लिए दान में दे दिया है.
इंटरनेट पर बेशक क्रोएशियाई टीम की दरियादिली के लिए कसीदे पढ़े जा रहे हों लेकिन इंडिया टुडे की फैक्ट चेक टीम ने जानने की कोशिश की कि इस तरह के दावे में कितनी सच्चाई है. सामने आया कि ये फर्जी खबर है जो पिछले कुछ समय से दुनिया भर में सोशल मीडिया के जरिए फैली हुई है. कई जानेमाने लोगों ने क्रोएशियाई टीम को लेकर फैलाए जा रहे इस मैसेज को सच समझ कर री-ट्वीट भी किया.
बता दें कि जर्मनी की टी-ऑनलाइन और स्पोर्ट्सबाइबल जैसी प्रसिद्ध वेबसाइट्स ने सबसे पहले ये प्रकाशित किया था कि क्रोएशियाई टीम ने अपने इनाम की रकम वंचित बच्चों को दान कर दी है. इस ‘जानकारी’ को दुनिया भर में तत्काल हजारों की संख्या में शेयर किया जाने लगा.
इन वेबसाइट्स ने ‘जानकारी’ का स्रोत फेसबुक की एक पोस्ट को बताया और जिसे क्रोएशिया फुटबॉल टीम की ओर से संभवत: अपलोड किया गया बताया गया. दावा किया गया कि ये क्रोएशिया टीम के कोच ज्लेट्को डेलिक के हवाले से मैसेज है. वेबपोर्टल्स ने इस फर्जी खबर को सच मान कर प्रकाशित किया.
हालांकि बाद में 19 जुलाई को क्रोएशियाई नेशनल टीवी HRT पर क्रोएशियाई नेशनल फुटबॉल टीम के प्रवक्ता टोमिस्लाव पेकाक ने पुष्टि की कि टीम की ओर से इनाम की रकम को दान दिए जाने संबंधी खबर पूरी तरह फर्जी है.
क्रोएशियाई मीडिया से जुड़े Index.hr की रिपोर्ट के मुताबिक जब एंकर ने टोमिस्लाव पेकाक से साफ तौर पर पूछा कि क्या टीम ने इनाम की रकम दान मे दी है तो पेकाक ने कहा, ‘मैं निश्चित तौर पर उम्मीद करता था कि नेशनल टीवी हाउस के नाते आपके पास अच्छे स्रोत होंगे...लेकिन ये पूरी तरह बेतुकी बात है जो सोशल नेटवर्क्स जैसे कि डेलिक की ओर से प्रकाशित की गई. जबकि मूल टेक्स्ट में ये लिखा गया था कि वो टेक्स्ट को लिखने वाले नहीं है.’
फैक्ट चेक से साफ हुआ कि जैसे कि सोशल मीडिया यूजर्स समझ रहे हैं, वैसे क्रोएशिया की फुटबॉल टीम ने अपनी कोई इनाम की रकम दान में नहीं दी है.
चयन कुंडू / खुशदीप सहगल / मोहित ग्रोवर