EXCLUSIVE: ललित मोदी ने ED को दी आरोप साबित करने की चुनौती, कहा- सुषमा पारिवारिक मित्र

वित्तीय गड़बड़ियों का आरोप झेल रहे पूर्व आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी ने आजतक के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को खारिज किया है. इसके साथ ललित मोदी ने प्रवर्तन निदेशालय को चुनौती दी है कि वो उनके खि‍लाफ एक भी आरोप साबित करके दिखाए.

Advertisement
आजतक से ललित मोदी की एक्सक्लूसि‍व बातचीत आजतक से ललित मोदी की एक्सक्लूसि‍व बातचीत

aajtak.in

  • लंदन,
  • 16 जून 2015,
  • अपडेटेड 8:26 AM IST

वित्तीय गड़बड़ियों का आरोप झेल रहे पूर्व आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी ने आजतक के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को खारिज किया है. ललित ने प्रवर्तन निदेशालय को चुनौती दी है कि वो उनके खि‍लाफ एक भी आरोप साबित करके दिखाए, वहीं उन्होंने अपने मददगारों में कई बड़े राजनीतिक नामों का भी खुलासा किया है.

मदद के मामले में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज संबंधी विवाद पर ललित मोदी ने कहा कि सुषमा उनकी 20 वर्षों से पारिवारिक दोस्त रही हैं. उन्होंने कहा कि सुषमा स्वराज के पति स्वराज कौशल हमेशा से बिना पैसे लिए उनका हर लीगल केस लड़ते आए हैं.

Advertisement

मामले में ललित मोदी के पक्ष ने सबसे दिलचस्प मोड़ वसुंधरा राजे को लेकर आया है. ललित मोदी ने वसुंधरा राजे को मददगार बताते हुए कहा है कि वसुंधरा उनकी पुरानी पारिवारिक मित्र हैं. ललित मोदी ने कहा, 'वसुंधरा ने यूके में मेरे समर्थन में लिखि‍त बयान दिया.' यही नहीं, वसुंधरा ने पुर्तगाल में पत्नी के इलाज के दौरान भी उनका साथ दिया. जबकि राजस्थान की मुख्यमंत्री ने ललित मोदी के परिवार से पहचान की बात को स्वीकार करते हुए दस्तावेज संबंधी किसी भी बात से इनकार किया है.

राजीव शुक्ला ने भी की मदद
ललित मोदी ने कहा कि ट्रैवल पेपर्स दिलाने में एनसीपी नेता शरद पवार और प्रफुल पटेल के साथ ही कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने भी उनकी मदद की थी.

हालांकि, राजीव शुक्ला ने ऐसी किसी बात से  इनकार किया है. कांग्रेस नेता ने कहा, 'यह बेबुनियाद बात है. ना कभी ललित मोदी ने मुझसे मदद मांगी और ना ही मैंने उसकी मदद की. पिछले तीन साल से मेरे और उनके बीच में कोई बातचीत नहीं है. मैं उनके आरोपों का खंडन करता हूं. वह झूठ बोल रहे हैं.'

एनसीपी नेता शरद पवार ने कहा कि वह अपने पुराने बयान को ही दोहराना चाहेंगे कि ललित मोदी को एक बार अपनी बात कहने का मौका मिलना चाहिए.

Advertisement

पूर्व आईपीएल चीफ का यह कहना इस मायने में महत्वपूर्ण है कि कांग्रेस जहां ललित मोदी के मुद्दे पर केंद्र सरकार को लगातार घेर रही है, वहीं मददगारों की फेहरिस्त में अब उनके नेता का भी नाम जुड़ गया है. दिलचस्प वसुंधरा राजे का मामला भी है, जिन्होंने अब से पहले ललित मोदी मामले में कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया था और कहा था कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement