पूर्व लोकसभा स्पीकर और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बलराम जाखड़ का निधन

पूर्व लोकसभा स्पीकर और कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ. बलराम जाखड़ का निधन हो गया. राजधानी दिल्ली में उन्होंने आखिरी सांस ली. उनकी उम्र 93 साल थी.

Advertisement
10 साल तक लोकसभा स्पीकर रहे डॉ. बलराम जाखड़ 10 साल तक लोकसभा स्पीकर रहे डॉ. बलराम जाखड़

केशव कुमार

  • नई दिल्ली,
  • 03 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 10:13 AM IST

पूर्व लोकसभा स्पीकर और कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ. बलराम जाखड़ का निधन हो गया. राजधानी दिल्ली में उन्होंने आखिरी सांस ली. उनकी उम्र 93 साल थी. बलराम जाखड़ के बड़े बेटे सज्जन कुमार जाखड़ पंजाब के पूर्व मंत्री हैं.

सोनिया गांधी ने दी श्रद्धांजलि
डॉ बलराम जाखड मध्यप्रदेश के राज्यपाल भी रहे हैं. उनका जन्म पंजाब में 23 अगस्त 1923 को फिरोजपुर जिले के पंचकोसी गांव में हुआ था. राजस्थान के सीकर से कांग्रेस सांसद के बतौर प्रतिनिधित्व किया. साल 1980 से लगातार 10 साल तक लोकसभा अध्यक्ष रहे. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उनके निधन पर गहरा शोक जताया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement