जो रूट की हुई वापसी, सीरीज 1-1 से बराबर करने पर इंग्लैंड की नजरें

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा. वेस्टइंडीज ने तीन मैचों की मौजूदा टेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त बना रखी है.

Advertisement
Joe Root Joe Root

aajtak.in

  • मैनचेस्टर,
  • 16 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 3:17 PM IST

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा. साउथेम्प्टन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में मेहमान वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 4 विकेट से मात दी थी. वेस्टइंडीज ने तीन मैचों की मौजूदा टेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त बना रखी है.

वेस्टइंडीज को इंग्लैंड में 32 साल में पहली सीरीज जीतने के लिए केवल एक मैच में जीत की जरूरत है, लेकिन कप्तान जो रूट की वापसी से बल्लेबाजी को मिली मजबूती के दम पर इंग्लैंड सीरीज बराबर करना चाहेगा. इंग्लैंड की धरती पर वेस्टइंडीज ने आखिरी बार 1988 में टेस्ट सीरीज जीती (4-0) थी.

Advertisement

रूट अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण उस मैच में नहीं खेल पाए थे. इंग्लैंड को उनकी कमी खली और पहली पारी में उनकी टीम 204 रनों पर आउट हो गई. वेस्टइंडीज ने 318 रन बनाकर 114 रनों की बढ़त ली, जो आखिर में निर्णायक साबित हुई.

ENG vs WI: विंडीज के लिए इंग्लैंड में 32 साल बाद सीरीज जीतने का मौका

जो डेनली की जगह इंग्लैंड की टीम में कप्तान जो रूट की वापसी हुई है. पहले टेस्ट में रूट की जगह जैक क्रॉवले को शामिल किया गया था, जिन्होंने दूसरी पारी में 76 रन बनाए थे और इससे उनका टीम में स्थान बना हुआ है. डेनली पहले टेस्ट में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे और वह पहली पारी में 18 और दूसरी पारी में 29 रन ही बना पाए थे.

Advertisement

इंग्लैंड ने पिछली 10 सीरीज में आठवीं बार पहला टेस्ट मैच गंवाया और यह कहा जा सकता है कि वह ऐसी परिस्थितियों में वापसी करने का आदी है. हाल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट गंवाने के बाद उसने शानदार वापसी करके 3-1 से जीत दर्ज की थी.

इंग्लैंड ने पिछले मैच में अनुभवी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड को भी अंतिम एकादश में शामिल नहीं करने का विवादास्पद फैसला किया था. ब्रॉड ने इस पर सार्वजनिक तौर पर अपनी निराशा भी व्यक्त की थी. वह फिर से जेम्स एंडरसन के साथ नई गेंद का जिम्मा संभाल सकते हैं.

टीमें इस प्रकार हैं-

इंग्लैंड: जो रूट (कप्तान), डोम सिबली, रोरी बर्न्स, जो रूट, जाक क्रॉउली, बेन स्टोक्स, ओली पोप, जोस बटलर (विकेटकीपर), डॉम बेस, जोफ्रा आर्चर, स्टुअर्ट ब्रॉड, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन, जो डेनली में से.

वेस्टइंडीज: जेसन होल्डर (कप्तान) जॉन कैंपबेल, क्रेग ब्रैथवेट, शमर ब्रूक्स, शाई होप, रोस्टन चेस, जर्मेन ब्लैकवुड, शेन डाउरिच (विकेटकीपर), अल्जारी जोसेफ, केमार रोच, शैनॉन गैब्रियल.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement