नहीं चला एक्टिंग का जादू तो सीरियल किसर बनकर लौट रहे हैं इमरान हाशमी?

कुछ समय पहले इमरान ने कहा था कि वे अपनी सीरियल किसर की इमेज को गंभीरता से नहीं लेते हैं. उन्होंने कहा था कि 'आप मुझे कुछ और कह लो, बैड बॉय या सीरियल किलर कह लो, लेकिन सीरियल किसर मत बोलो. मैंने कभी भी इस इमेज को सीरियसली नहीं लिया. 

Advertisement
इमरान हाशमी और वेदिका (सोर्स: यूट्यूब) इमरान हाशमी और वेदिका (सोर्स: यूट्यूब)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 7:53 AM IST

इमरान हाशमी की फिल्म द बॉडी का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इस सस्पेंस थ्रिलर फिल्म में इमरान ऋषि कपूर और शोभिता जैसे कलाकारों के साथ काम कर रहे हैं. हालांकि फिल्म में एक सीन ऐसा है जिसके चलते इमरान जरुर हैरान होंगे. दरअसल फिल्म के ट्रेलर में देखा जा सकता है कि वे साउथ इंडियन एक्ट्रेस वेदिका को किस कर रहे हैं. इस फिल्म के साथ ही वेदिका अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने जा रही हैं. हालांकि इमरान ने कुछ समय पहले अपनी फिल्म 'व्हाय चीट इंडिया' के दौरान कहा था कि वे सीरियल किसर की इमेज से आगे बढ़ चुके हैं और उनका वो किरदार पूरी तरह से खत्म हो चुका है.

Advertisement

कुछ समय पहले इमरान ने कहा था कि वे अपनी सीरियल किसर की इमेज को गंभीरता से नहीं लेते हैं. उन्होंने कहा था कि 'आप मुझे कुछ और कह लो, बैड बॉय या सीरियल किलर कह लो, लेकिन सीरियल किसर मत बोलो. मैंने कभी भी इस इमेज को सीरियसली नहीं लिया. यह सब पब्लिक का परसेप्शन है, मीडिया द्वारा दिया गया तमगा है. मेरा काम है फिल्मों में काम करना और मैं वही करता हूं.'

इमरान ने कहा था कि नए जमाने के सिनेमा में सीरियल किसर की जगह नहीं

उन्होंने कहा था कि 'सीरियल किसर से ज्यादा मैंने ग्रे कैरैक्टर्स पर काम किया है. मर्डर, जहर, जन्नत, आवारापन के समय वाला इमरान हाशमी अब मर चुका है. वह मेरी लाइफ का एक अलग समय था. अब मैं अपने जीवन के अनुभवों के साथ बहुत आगे बढ़ गया हूं. इस दौरान मेरी शादी हुई और बेटा हुआ. एक समय था जब उस तरह की फिल्में खूब चल रही थीं, इसलिए मैं उन्हीं फिल्मों में काम करता था. अब मैं निर्माता बन गया हूं, अब अलग-अलग तरह के विषय पर फिल्में चल रही हैं, सिनेमा में नए प्रयोग भी हो रहे हैं. अब वह समय नहीं रहा, जब फिल्म में 5 गाने और थोड़ा एक्शन डाल दिया तो फिल्म चल जाएगी. दर्शक बदल गए हैं, नए जमाने का सिनेमा आ गया है.'

Advertisement

इमरान ने अपने बयान में ये सब बातें कहने के बाद शाहरुख खान के प्रोडक्शन में बनी वेबसीरीज बार्ड ऑफ ब्लड में काम किया. इसके बाद वे फिल्म द बॉडी में नजर आने वाले हैं. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि वे अपनी इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान किसिंग सीन को लेकर क्या प्रतिक्रिया देते हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement