ओडिशा के निजी कंपनी के कर्मचारी की बेरहमी से हत्या

ओडिशा में मंगलवार को एक निजी कंपनी के वरिष्ठ कर्मचारी पर अज्ञात हमलावरों ने तेज हथियार से हमला कर मार डाला.

Advertisement

aajtak.in

  • ओडिशा,
  • 08 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 9:46 AM IST

ओडिशा में मंगलवार को एक निजी कंपनी के वरिष्ठ कर्मचारी पर अज्ञात हमलावरों ने तेज हथियार से हमला कर मार डाला.

धेनकनाल के एसपी निखि‍ल कनोडि‍या ने बताया कि मांगीलाल रूंगटा कंपनी के उपाध्यक्ष शिव नारायण मिश्रा, फैक्ट्री से निकल अपने घर जा रहे थे. तभी कुछ लोगों ने उनकी गाड़ी रोकी और उन्हें बाहर निकालकर मोटंगा गांव की सूनसान जगह पर ले गए.

Advertisement

इसके बाद इन बदमाशों ने मिश्रा को लोहे की छड़ और दूसरे हथियारों से बुरी तरह पीटा और गंभीर हालत में वहीं छोड़कर फरार हो गए. मिश्रा को कटक के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराकर प्राथमिक चिकित्सा दी गई, लेकिन वह बच नहीं पाए.

मरने से पहले निखिल मिश्रा के बयान के आधार पर पुलिस ने कंपनी के दो कर्मचारियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. पुलिस का कहना है कि हत्या के पीछे पुरानी दुश्मनी वजह हो सकती है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है, कंपनी के दूसरे कर्मचारियों के भी पूछताछ की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement