ओडिशा में मंगलवार को एक निजी कंपनी के वरिष्ठ कर्मचारी पर अज्ञात हमलावरों ने तेज हथियार से हमला कर मार डाला.
धेनकनाल के एसपी निखिल कनोडिया ने बताया कि मांगीलाल रूंगटा कंपनी के उपाध्यक्ष शिव नारायण मिश्रा, फैक्ट्री से निकल अपने घर जा रहे थे. तभी कुछ लोगों ने उनकी गाड़ी रोकी और उन्हें बाहर निकालकर मोटंगा गांव की सूनसान जगह पर ले गए.
इसके बाद इन बदमाशों ने मिश्रा को लोहे की छड़ और दूसरे हथियारों से बुरी तरह पीटा और गंभीर हालत में वहीं छोड़कर फरार हो गए. मिश्रा को कटक के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराकर प्राथमिक चिकित्सा दी गई, लेकिन वह बच नहीं पाए.
मरने से पहले निखिल मिश्रा के बयान के आधार पर पुलिस ने कंपनी के दो कर्मचारियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. पुलिस का कहना है कि हत्या के पीछे पुरानी दुश्मनी वजह हो सकती है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है, कंपनी के दूसरे कर्मचारियों के भी पूछताछ की जाएगी.
aajtak.in